` कर्बर ने दोहराया स्टेफी ग्राफ का इतिहास

कर्बर ने दोहराया स्टेफी ग्राफ का इतिहास

SPORTS share via Whatsapp
न्यूयार्क: जर्मनी की खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर ने 2016 में अपना स्वर्णिम सफर जारी रखते हुए साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन अपने नाम कर लिया है। एंजेलिक 1996 में स्टेफी ग्राफ के बाद अमेरिकी ओपन जीतने वाली जर्मनी की पहली महिला खिलाड़ी बनीं हैं। इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त कर्बर ने चेक गणराज्य की दसवीं वरीय कारोलिना पिलिसकोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4 से हराया। कर्बर ने जीत के बाद कहा, ‘यहां इस साल खिताब जीतना, इसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। एक साल में दूसरा ग्रैंडस्लैम जीतना शानदार है। यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ साल रहा। मैंने पांच साल पहले यहां सेमीफाइनल में पहुंचकर शुरूआत की थी और अब मेरे हाथ में ट्राफी है। जब पिलिसकोवा को आखिरी फोरहैंड बाहर गया कर्बर खुशी से झूम उठीं। बायें हाथ से खेलने वाली 28 साल की कर्बर ने आस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था, लेकिन विंबलडन फाइनल में वह इस अमेरिकी खिलाड़ी से हार गईं थीं। सेरेना के सेमीफाइनल में पिलिसकोवा के हाथों हारने के साथ ही कर्बर ने अपने लिए वल्र्ड में नंबर एक स्थान सुरक्षित कर लिया था। सोमवार को रैंकिंग जारी होने पर वह आधिकारिक रूप से नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी
SPORTS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post