` कहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, जानने के लिए पढ़ें

कहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, जानने के लिए पढ़ें

Where scourge during pratima visergen share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, गोंडा। शहर के नूरामल मंदिर के पास मूर्ति विर्सजन के लिए जा रहे जुलूस में बवाल हो गया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। मामले को बढ़ता देख सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया। वहीं एक भाजपा नेता को पकडक़र ले जाने का पुलिस पर आरोप लगा है। मौके पर डीएम और एसपी ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोषियों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पथराव के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है। मूर्ति विर्सजन को लेकर प्रशासन ने रूट घोषित किया था। जब यह यात्रा गोंडा जिला महिला अस्पताल के पास पहुंचा तो कुछ मुस्लिम युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। प्रशासन ने मामला शांत कर फिर से यात्रा को आगे बढ़ाया। शहर के नूरामल मंदिर के पास से निकलते समय तकिया मस्जिद के पास 50 से ज्यादा युवकों ने फिर से यात्रा पर करीब आधे घंटे तक जोरदार पथराव किया। इस पर प्रशासन ने यात्रा को रोके रखा। उपद्रवी युवकों को समझाने के उद्देश्य से पुलिस आगे बढ़ी, लेकिन युवकों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मामला थोड़ा शांत होने पर डीएम आशुतोष निरंजन ने यात्रा निकाल रहे लोगो से आगे बढऩे के लिए कहा। पथराव से डरे लोगों ने पुलिस सुरक्षा मांगी। तभी वहां भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश तिवारी पहुंचे और सुरक्षित रास्ते से यात्रा निकालने की मांग करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। प्रशासन उसी रास्ते से यात्रा निकालने पर अड़ा रहा। लोगों के नहीं हटने पर डीएम आशुतोष गाडिय़ों पर चढक़र समझाने लगे। साथ ही पीछे से लाठीचार्ज करवाकर गाडिय़ों को आगे बढ़ाया जाने लगा। आरोप है कि धरने पर बैठे भाजपा नेता महेश तिवारी को पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है और उनकी जानकारी तक नहीं दी जा रही है।

Where scourge during pratima visergen

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post