` कांग्रेस सरकार द्वारा घर-घर रोजगार देने का किया वादा हर हाल में पूरा करेंगे-राणा गुरजीत सिंह

कांग्रेस सरकार द्वारा घर-घर रोजगार देने का किया वादा हर हाल में पूरा करेंगे-राणा गुरजीत सिंह

CONGRESS GOVERNMENT ON FULL THROTTLE TO FULFILL ONE JOB PER FAMILY PROMISE: RANA GURJIT SINGH share via Whatsapp

CONGRESS GOVERNMENT ON FULL THROTTLE TO FULFILL ONE JOB PER FAMILY PROMISE: RANA GURJIT SINGH



ऊर्जा मंत्री द्वारा मृतक कर्मचारियों के 25 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान

कुल 223 लाभार्थी

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
अपने चुनाव घोषणा-पत्र में किए गये एक परिवार-एक नौकरी के वादे को सफलतापूर्वक लागू करने हेतु कांग्रेस सरकार द्वारा जोरदार प्रयास आरंभ कर दिए गये हैं। ऊर्जा एवं सिंचाई मंत्री, पंजाब राणा गुरजीत सिंह ने आज इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि पी एस पी सी एल (पंजाब राज्य पॉवर कार्पोरेशन लि.) व पी एस टी सी एल (पंजाब राज्य ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लि.) के अनुकम्पा के आधार पर कुल 223 लाभार्थीयों में से 25 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन घर-घर रोजगार योजना को सफलतापूर्वक संपूर्ण राज्य में तेजी से लागू किया जा रहा है ताकि पंजाब के प्रत्येक योग्य नवयुवक को नौकरी मिल सके। आगे जानकारी देते हुये मंत्री ने कहा कि जिनको यह नियुक्ति पत्र दिये गये हैं और उनको उनके निवास स्थान के नजदीक उनकी योग्यता अनुसार विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अभी रोजगार नही मिला उनको रोजगार देने के  लिए जोरदार प्रयास जारी हैं। नई राज्य सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद मंत्री द्वारा तथ्यों पर आधारित जानकारी देते हुये बताया कि पीएसपीसीएल/पीएसटीसीएल द्वारा 384 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार दिया गया है। रोजगार संबंधी आगामी योजनाओं संबंधी बताते हुये मंत्री ने आगे कहा कि पीएसपीसीएल/पीएसटीसीएल द्वारा शीर्घ ही 2800 सहायक लाइनमैन, 300 एलडीसी, 253 सब-स्टेशन अटेंडैंट एवं 300 जूनियर इंजीनियर भर्ती किये जायेंगे। उन्होंने आगे बताया कि सिंचाई विभाग ने भीहाल में ही 254 जूनियर इंजीनियरों को भर्ती किया है।  इस अवसर पर मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 5 सितंबर, 2017 को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस मोहाली में करवाई इम्पलायरज़ मीट के दौरान विभिन्न प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ 34 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये थे जिससे राज्य के लगभग 2.8 लाख नवुयवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर अन्य के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली श्री सतीश चंद्रा, श्री ए वेनू प्रसाद सीएमडी, पी एस पी सी एल और पी एस टी सी एल तथा श्री आर पी पांडव, निदेशक प्रशासन पी एस पी सी एल उपस्थित थे।

CONGRESS GOVERNMENT ON FULL THROTTLE TO FULFILL ONE JOB PER FAMILY PROMISE: RANA GURJIT SINGH

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post