` कार खरीदने का सपना होगा पूरा, आसानी से मिलेगा लोन, मारुति ने ग्राहकों के लिए उठाया कदम

कार खरीदने का सपना होगा पूरा, आसानी से मिलेगा लोन, मारुति ने ग्राहकों के लिए उठाया कदम

Buy car at cheap rate, discounted price, maruti suzuki, easy bank loan share via Whatsapp

Buy car at cheap rate, discounted price, maruti suzuki, easy bank loan

बिजनेस डेस्क:
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने वाहन ऋणों के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया है। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि समझौते के अनुसार ग्राहक कार ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।बयान के मुताबिक कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत आवाजाही बाधित होने के मद्देनजर लोगों को आसानी से धन उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि महिंद्रा फाइनेंस पूरे भारत में व्यापक पहुंच वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है और उसे अर्ध-ग्रामीण, ग्रामीण और बिना आय प्रमाण वाले ग्राहकों सहित सभी तरह के ग्राहकों को कर्ज देने में महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि मारुति की खुदरा बिक्री का एक तिहाई से अधिक हिस्सा ग्रामीण भारत से आता है।
HDFC बैंक के साथ भी समझौता
इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने नई कार खरीदने वालों के लिए आसान शर्तों पर ऋण योजनाओं की पेशकश करने के लिए एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ समझौता किया था। तब मारुति ने एक बयान में बताया था कि योजनाओं में लोचदार मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प शामिल है, जिसके तहत ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं और ग्राहकों के हाथ में आने तक गाड़ी की कुल कीमत का 100 फीसदी तक कर्ज ले सकते हैं। पहले छह महीने कर्ज की किस्त प्रति लाख, प्रति माह 899 रुपये से शुरू हो रही है।
आईसीआईसीआई बैंक के साथ भी किया गठजोड़
साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को बेहतर लोन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ गठजोड़ किया है। इसके तहत कंपनी कार खरीदनेवालों को ईएमआई के मामले में कुछ राहत देगी। मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम लाई है। इनमें फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम, बलून ईएमआई स्कीम और स्टेप अप ईएमआई स्कीम शामिल है। ईएमआई योजनाओं के अलावा आईसीआईसीआई बैंक मारुति सुजुकी की कार पर 100 फीसदी ऑन-रोड फाइनेंस की सुविधा भी दे रहा है। ये स्कीम मारुति सुजुकी की चुनिंदा कारों पर और मई 2020 से उपलब्ध हैं।

Buy car at cheap rate, discounted price, maruti suzuki, easy bank loan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post