` किसान महासंघ का कल से 15 अगस्त तक जेल भरो आन्दोलन शुरू

किसान महासंघ का कल से 15 अगस्त तक जेल भरो आन्दोलन शुरू

Kisan Mahasangh started from jail tomorrow till August 15 share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कैथलः युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि देशभर के 62 किसान संगठनों द्वारा किसान महासंघ के बैनर तले डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने व कर्जा मुक्ति के लिए देशभर में 9 से 15 अगस्त तक जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान महासंघ के बैनर तले 3 जुलाई से 8 अगस्त तक दिल्ली जंतर-मंतर पर किसानों का उक्त मांगों को लेकर धरना जारी रहेगा। कसाना ने कहा कि सरकार साजिश के तहत किसान संगठनों में फूट डालने व आंदोलनों को कमजोर करने की कोशिशों में लगी है। किसान संगठनों को बैठक में बातचीत में बुलाने के बजाए सिर्फ अपने चहेते किसान संगठनों को ही बुला रही है। उन्होंने कहा कि देश के सभी किसान संगठन एकजुट हैं और किसान हित में उक्त मांगें लागू करवाकर ही दम लेंगे। अब किसान जाग चुका है और सरकार की गोली, लाठी या जेल जाने से नहीं डरेगा। सरकार की जेलें छोटी पड़ जाएंगी लेकिन किसान गिरफ्तारियां देने से पीछे नहीं हटेंगे।

Kisan Mahasangh started from jail tomorrow till August 15

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post