` किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नही जायेगा-------जिलाधिकारी

किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नही जायेगा-------जिलाधिकारी

The culprits will not be spared at any cost ------- District Magistrate share via Whatsapp

The culprits will not be spared at any cost ------- District Magistrate

नागरिकों व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जायेगी-----जिलाधिकारी

दोषियों केे विरूद्ध एनएसए तक की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी---एसएसपी


मुजफ्फरनगर में कल दलित समाज के उपद्रवियों वह असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट थाने जलाने की घटनाओॆ को अंजाम दिया गया।  पत्रकारो के साथ  घटनाओं को लेकर डीएम मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा ने सभी इंटरनेट कंपनियों को शाम  तक बन्द रखने के दिये दिशा निर्देश

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में जनपद मुजफ्फरनगर में दलित समाज के लोगो द्वारा किये गये उपद्रव में निजी एवं सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने की घटना की जितनी भर्त्सना की जाये कम है। उन्होने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के व्यापारियोें एवं आम जनता के द्वारा जो धैर्य एवं संयम बरता गया वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि बिना संयम खोये और विचलित हुए बिना व्यापारी वर्ग ने इस उपद्रव के दौरान सहनशीलता बरती वह काबिले तारिफ है। उन्होने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में धरना एवं प्रदर्शन व्यक्ति का अधिकार है किन्तु उसे उपद्रव या हिंसा फैलाने की अनुमति नही दी जा सकती। उन्होने कहा कि कल के घटना क्रम में जो भी दोषी होगे उनके विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नही जायेगा और उनके विरूद्ध एनएसए तक की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। उन्होने यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दाेष को फसाया नही जायेगा।जिलाधिकारी राजीव शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी आज यहां जिला पंचायत सभागार मेें जनपद के व्यापारियों एवं उनके प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों को चिंतित होने की आवश्यकता नही है। उन्होनेे कहा कि व्यापारी लोग बेखौफ होकर अपना व्यापार करे। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि व्यापारियों द्वारा कतिपय उपद्रवियों को चिन्हित किया हो तो प्रशासन को बताये उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिकों को आत्मसुरक्षा का अधिकार है। उन्होने कहा कि व्यापारियों को एवं जनपद के नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन व्यापारियों का इस विरोध प्रदर्शन के दौरान नुकसान हुआ है वे उसकी प्रथम सूचना दर्ज कराये उसका आंकलन कराकर शासन को क्षति पूर्ति के लिए लिखा जायेगा। उन्होेने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ अपना कार्य किया है और अमनचैन कायम कराया। उन्होने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे। उन्होने कहा कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है दोषी चाहे जितना भी बडा क्यो न हो उसे कठोर दण्ड दिलाया जायेगा। इसके पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी ने व्यापारियों के अदम्य साहस और धैर्य की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन चप्पे -चप्पे पर नजर रखे हुए है। उन्होने कहा कि भारत बन्द के दौरान जनपद में हुए उपद्रव में निजी एवं सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान के दोषियों को कडी से कडी सजा दिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि कल की घटना की जो भी भर्त्सना की जाये वह कम है। उन्होने कहा कि व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस न करे। उन्होने कहा कि कल के विरोध प्रदर्शन  में प्रदर्शनकारियों का अक्समात हिंसक हो जाना गम्भीर  है और इसका पूर्व अन्दाजा नही था। उन्होने कहा कि दोषियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। उन्होने बताया कि निजी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के चिन्हांकन की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। उन्होने कहा कि व्यापारियों के नुकसान की भरपाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। उन्हेाने कहा कि बिना चिंतित हुए अपना व्यापार करे। आम जनता और व्यापारी वर्ग को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस प्रशासन का कार्य है। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके साथ है। इस अवसर पर एसपी सिटी ओमबीर सिंह एवं बडी संख्या मेें व्यापारी एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

The culprits will not be spared at any cost ------- District Magistrate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post