` कृपान पर पाबंदी को लेकर एसजीपीसी जाएंगी इंटरनैशनल कोर्ट

कृपान पर पाबंदी को लेकर एसजीपीसी जाएंगी इंटरनैशनल कोर्ट

SGPC to go into international court for ban on cremation share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, पटियाला:

इटली की कोर्ट की तरफ से सिखों के धर्मिक चिन्ह पर लगाई पाबंदी पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रोफैसर कृपाल सिंह बडूंगर ने गंभीरता के साथ लेते हुए इटली के इस फैसले के खिलाफ इंटरनैशनल कोर्ट , हेग (नीदरलैंड) में जाने का ऐलान कर दिया है। एस.जी.पी.सी. के चीफ प्रोफैसर बडूंगर वुधवार को गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृपाण पर पबंदी को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस संबंधी प्रधानमंत्री और ह्यूमन रिसोर्स मंत्री को भी लिखा जाएगा कि वे पूरे देश में भी ये आदेश लागू करें कि किसी भी स्कूल में या किसी भी जगह पर किसी भी सिख के ककार को उतारने की हिम्मत न की जाए। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी मामले में अगला फैसला बहुत जल्द श्री अकाल तख्त साहिब में होगा और हमें वहां गुरुद्वारा साहिब बनाने की इजाजत मिलेगी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी का वी.सी. नियुक्त करने के लिए 4 सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है जोकि बहुत जल्द अपना फैसला एस.जी.पी.सी. को देगी।

SGPC to go into international court for ban on cremation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post