` कैनेडा के प्रधान मंत्री के साथ लाभदायक बातचीत की आशा -कैप्टन

कैनेडा के प्रधान मंत्री के साथ लाभदायक बातचीत की आशा -कैप्टन

PUNJAB CM HOPEFUL OF MEANINGFUL TALKS WITH TRUDEAU AFTER DISTANCING OF HIS MINISTERS FROM SEPARATISTS share via Whatsapp

PUNJAB CM HOPEFUL OF MEANINGFUL TALKS WITH TRUDEAU AFTER DISTANCING OF HIS MINISTERS FROM SEPARATISTS


कैनेडा के दो मंत्रियों की तरफ से खालिस्तान को लेकर की टिप्पणी का स्वागत

इंडिया न्यूज सेंटर,अमृतसरः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आशा व्यक्त की है कि पंजाब दौरे पर आ रहे कैनेडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ लाभदायक बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा कैनेडा के दो मंत्रियों की तरफ से खालिस्तानी लहर के साथ कोई संबंन्ध न होने की टिप्पणी के बाद संभव हुआ है। आज नरायणगढ. में पत्रकारों के साथ बातचीत करते कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों में कैनेडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन और प्रारंभिक ढांचा मंत्री अमरजीत सिंह सोही की तरफ से खालिस्तान के मुद्दे पर दिए स्पष्टीकरण के बाद आशा पैदा हुई है कि  जस्टिन ट्रूडो के साथ पंजाब और कैनेडा के रचनात्मक संबंधों के बारे लाभदायक बातचीत हो सकेगी। वर्णनीय है कि इस से पहले मुख्य मंत्री  सज्जण और  सोही की तरफ से दिए बयान का स्वागत करके कैनेडा के प्रधान मंत्री को सुखदाई माहौल सृजन करने के लिए बधाई दे चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि  सज्जण और  सोही की तरफ से दिए बयान हैं कि वह कभी भी खालिस्तान के हिमायती नहीं रहे । उन्होंने स्पष्ट किया है कि कैनेडा के प्रधान मंत्री और उनकी सरकार अपनी धरती से भारत विरोधी कार्यवाई करने की अनुमति कभी नहीं देंगे। इसी दौरान कैप्टन अमरेन्द्र  सिंह ने एक सवाल के उत्तर में स्पष्ट किया कि उनकी सरकार पंजाब के 10.25 लाख किसानों का कृषि कर्ज माफ करने के लिए दृढ़ है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों की हितैषी सरकार प्राथमिक्ता के आधार पर शीघ्र ही पूर्ण कर लेगी।

PUNJAB CM HOPEFUL OF MEANINGFUL TALKS WITH TRUDEAU AFTER DISTANCING OF HIS MINISTERS FROM SEPARATISTS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post