` कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रसिद्ध कवयित्री लिली स्वर्ण के विलक्षण हुनर की सराहना

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रसिद्ध कवयित्री लिली स्वर्ण के विलक्षण हुनर की सराहना

Capt Amarinder Singh appreciates the singular talent of famous poet Lily swaran share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः प्रसिद्ध कवयित्री लिली स्वर्ण ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना काव्य -संग्रह ‘का ट्रैलिस अॅाफ एक्सटसी ’ भेंट किया और मुख्यमंत्री ने कवयित्री के भावपूर्ण और प्रेरणामयी काम की जोरदार सराहना की। लिली स्वर्ण को बधाई देते कैप्टन अमरिेंदर सिंह ने कहा कि यह काव्य -संग्रह मानवीय जीवन का शानदार प्रगटावा है जो भावनाओं को गहराई तक छूता है और कोई भी व्यक्ति इसको सरलता से ही अपने आप से जोड़ सकता है। साल 2016 दौरान कविता के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय अवॅार्ड हासिल करने के अलावा इस क्षेत्र में अपने कार्य के लिए अनेकों सम्मान हासिल करने वाली लिली स्वर्ण अपनी कविता और शानदार गद्य के लिए जानी जाती है। उनकी कविताएं इटालियन भाषा में भी अनुवाद हुई हैं और दुनिया भर की विभिंन संस्थाओं और संस्थानोंं ने उनकी कविताओं को मान्यता दी है।
गौरतलब है कि साल 2013 में लिली के नौजवान पुत्र की कैंसर से दुखदायी मौत हो गई थी जिस के बाद उन्होंने कविता लिखनी शुरू की। मुख्यमंत्री ने इस का जिक्र करते हुए कहा है कि इन से यह लगता है कि लिली ने उन जज्बातो में बह कर यह रचनायें रची हैं और जानदार शब्दों का प्रयोग किया है। लिली के हुनर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि लिली जैसी महिला उच्च प्रशंसा प्राप्त करने की हकदार है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार सूबे भर में ऐसे हुनर को तराशने के लिए यत्न कर रही है।

Capt Amarinder Singh appreciates the singular talent of famous poet Lily swaran

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post