` कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के लिए प्रधानमंत्री से विशेष सहायता की मांग

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के लिए प्रधानमंत्री से विशेष सहायता की मांग

ALSO URGES HIM TO SET UP COMMITTEE UNDER HIS CHAIRMANSHIP FOR THE CELEBRATIONS NEXT YEAR share via Whatsapp

CAPT. AMARINDER SEEKS SPECIAL ASSISTANCE FROM MODI FOR 550TH ANNIVERSARY OF SRI GURU NANAK JI

ALSO URGES HIM TO SET UP COMMITTEE UNDER HIS CHAIRMANSHIP FOR THE CELEBRATIONS NEXT YEAR


अगले वर्ष होने वाले यादगारी समारोहों के लिए प्रधानमंत्री को अपने नेतृत्व में कमेटी कायम करने की अपील

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके पर करवाए जाने वाले यादगारी समागमों के लिए विशेष सहायता की माँग की है। साथ ही उन्होने तैयारियों के लिए आयोजन कमेटी का गठन करने की अपील की है ।एक पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को निजी तौर पर कमेटी का नेतृत्व करने के लिए कहा जो सांस्कृतिक मामलों संबंधीे केंद्रीय मंत्रालय की सरपरस्ती अधीन कायम की जानी चाहिए जिससे इस ऐतिहासिक दिवसे को विश्व स्तर पर मनाने के लिए की जा रही तैयारियाँ को निश्चित किए गए उदेश्य पर पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसको जल्दी ही प्रधानमंत्री को सौंप दिया जायेगा । मुख्यमंत्री ने इस यादगारी समारोह के लिए योजना पर कार्य करने और इस पवित्र दिवस विशेषकर श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित स्थानों के लिए ज़रुरी बुनियादी ढांचो के प्रोैजेक्टों के लिए भारत सरकार से राज्य सरकार की मदद के लिए विशेष सहायता की माँग की है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने इस पवित्र दिवस को बड़े स्तर पर मनाने का फ़ैसला किया है जिससे गुरू साहिब जी की महान शिक्षाओं का प्रचार न सिर्फ देश में बल्कि विदेश के बाकी हिस्सों में भी किया जा सके । उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि गुरू साहिब जी के प्रकाश पर्व मौके पर योजना और प्रोग्राम बनाने के लिए राज्य स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है । उन्होंने कहा, ‘हम सभी खुशकिस्मत वाले हैं कि हमें श्री गुरु नानक देव जी का 550वें प्रकाश पर्व मनाने का सौभाग्य हासिल हुआ है जो वर्ष 2019 में मनाया जाना है।’

ALSO URGES HIM TO SET UP COMMITTEE UNDER HIS CHAIRMANSHIP FOR THE CELEBRATIONS NEXT YEAR

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post