` कैप्टन सरकार से मिली सौगातों का विधायक ने खोला पिटारा

कैप्टन सरकार से मिली सौगातों का विधायक ने खोला पिटारा

Legislator of Sougat from Captain Government opened Light, airport, industry, HiTech stadium will be available share via Whatsapp

हलके में एयरपोर्ट, इंडस्ट्री, हाईटेक स्टेडियम की मिलेगी सुविधा

पठानकोट, (जितेन्द्र शर्मा): बजट सेशन में हिस्सा लेकर हलके में लौटे विधायक अमित विज ने शनिवार को कैप्टन सरकार के पहले बजट में हलके को मिलीं सौगातों का पिटारा खोला।  प्रेसवार्ता करते हुए विधायक अमित विज ने कैप्टन सरकार के बजट में हलके के लिए मंजूर हुईं योजनाओं और प्रोजेक्टों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिसमें सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हलके के बंद पड़े एयरपोर्ट को दोबारा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ एमओयू साईन करना, जिसके दौरान जुलाई माह से पठानकोट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। सीमावर्ती इलाकों में 385 करोड़ रूपए का औद्योगिक निवेश किया जाएगा जिससे बॉर्डर एरिया के युवाओं को रोजगार मिलेगा और आर्थिक विकास भी होगा। पीने का साफ पानी लोगों को मुहैया करवाने के लिए कैप्टन सरकार 840 करोड़ रूपए खर्च करेगी। हर घर में शौचालय का होना भी सुनिश्चित बनाया जाएगा। इसके लिए भी सरकार मदद करेगी। लमीनी में बने खेल स्टेडियम को आधुनिक बनाने के लिए 6 करोड़ रूपए और खर्च होंगे। सीएम ने इसकी भी मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसका काम पूरा करके खिलाडिय़ों के सुपुर्द किया जाएगा। हलके के ३ हजार युवाओं को बड़ी कंपनियों के एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे। इसके लिए विभिन्न कंपनियों से कैप्टन सरकार की बात हुई है। ट्रेनिंग लेकर युवा आसानी से रोजगार पा सकेंगे। जिले में जल्द ही इंडस्ट्री लगने जा रही है। इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में पेप्सी कंपनी अपना प्लांट लगाएगी। इसे भी सरकार ने मंजूर कर दिया है। इस दौरान विधायक ने हलके के लिए सबसे बड़ी सौगात एयरपोर्ट की मंजूरी को बताया और कहा कि एयरपोर्ट होने से हलके में इंडस्ट्री के आने का द्वार भी खुल जाएगा। इसके अलावा विधायक ने बजट में शामिल पीने के पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से लेकर युवाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग, रोजगार, खेल स्टेडियम, बॉर्डर एरिया के विकास के  लिए बनाईं गई योजनाओं के बारे बताया। विधायक ने पिछली सरकार के घोटालों की जांच की बात भी कही। विधायक अमित विज ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार का पहला बजट पूरे पंजाब की जरूरतों और विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होनें कहा कि हलके में जल्द ही एयरपोर्ट शुरू होगा। सीएम कैप्टन ने इसे मंजूरी दे दी है। हलके में एयरपोर्ट की सुविधा होने से इंडस्ट्री के लिए भी द्वार खुलेंगे। इससे हलके का आर्थिक विकास होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। विधायक ने कहा कि इंडस्ट्री के लिए सबसे पहले हलके में ट्रांसपोर्टेशन के साधन होने बहुत जरूरी हैं। रेलवे और रोड नेटवर्क की सुविधा हलके में पहले से है बस हवाई यात्रा की कमी थी। कैप्टन सरकार ने इसे भी पूरा कर दिया है। उन्होनें कहा कि जिला पठानकोट एक बॉर्डर जिला है। सूबे में आते बॉर्डर एरिया के विकास के लिए भी कैप्टन सरकार ने खास पैकेज तैयार किया है। विधायक ने कहा कि पिछली सरकार के घोटालों की जांच के लिए कैप्टन सरकार ने इंक्वायरी बिठा दी है। इस दौरान उनके साथ पार्षद पन्ना लाल भाटिया, योगेश ठाकुर, पूर्व पार्षद बलवान, पूर्व पार्षद अनिल, गौरव वडैहरा आदि मौजूद थे।

 

Legislator of Sougat from Captain Government opened Light, airport, industry, HiTech stadium will be available

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post