` कैराना के सच को हथियार बनाएगी समाजवादी पार्टी

कैराना के सच को हथियार बनाएगी समाजवादी पार्टी

up share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, लखनऊ । अगले साल की शुरुआत में होने वाले यूपी विधानसभा के चुनावों में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी एक बड़ा दांव खेलने जा रही है। विधानसभा चुनावों में ‘कैराना के सच’ को हथियार बनाया जाएगा। इस दांव से सपा एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी में है। वो कैराना पर आई जांच रिपोर्ट के जरिए मुसलमानों को रिझाने और भाजपा को घेरने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने इलाके के 346 लोगों की सूची देते हुए कहा था कि ये लोग दूसरे समुदाय के डर के चलते कैराना छोड़कर चले गए हैं। इसे लेकर काफी हो-हल्‍ला मचा था। इन आरोपों को लेकर अखिलेश सरकार को खासी फजीहत झेलनी पड़ी थी। काफी दिनों तक प्रदेश और केंद्र में हंगामा हुआ जिसके बाद मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की जांच के आदेश जारी किए थे। जांच रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि कैराना से लोगों के जाने का सिलसिला दस साल पहले ही शुरू हो गया था। सूची में दिए गए नामों में कुछ लोग ऐसे भी थे जिनकी मौत हो चुकी है। कुछ के नाम सूची में शामिल थे, लेकिन वो कैराना में ही रह रहे हैं। समाजवादी पार्टी कैराना के इसी सच को चुनावों में हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी। पार्टी के सभी जिलाध्‍यक्षों और शहर अध्‍यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनावी जनसभाओं, जनसंपर्क और प्रचार के दौरान कैराना की जांच रिपोर्ट सबके सामने रखी जाए। सूत्रों की मानें तो कैराना की रिपोर्ट को सपा दो तरह से इस्‍तेमाल करने के मूड़ में है। एक उस रिपोर्ट से वो भाजपा पर झूठ प्रचारित करने का आरोप लगाएगी। दूसरी ओर मुसलमानों के हमदर्द के रूप में खुद को पेश करेगी। पार्टी प्रचार के दौरान सांसद द्वारा जारी की गई सूची और कैराना की रिपोर्ट एक साथ जनता के सामने रखेगी।
up

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post