` कौम में बनी बे-विश्वासी पंथ के लिए ठीक नहीं- दादूवाल

कौम में बनी बे-विश्वासी पंथ के लिए ठीक नहीं- दादूवाल

Not good for non-believing sects built in community: Daduwal share via Whatsapp


-सरबत खालसा द्वारा थापे जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल का संदेश
इंडिया न्यूज सेंटर, तलवंडी साबो:

सरबत खालसा द्वारा थापे जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने धार्मिक स्टेज से सिख कौम के नाम संदेश जारी कर उन्हें इतिहास से अवगत करवाया। उन्होंने संदेश में कहा कि खालसा पंथ की स्थापना गुरु साहिबान जी ने सभी की रक्षा और दबे कुचले लोगों की मदद के लिए राज करेगा, खालसा के सिद्धातों के लिए की और खालसा पंथ के जुल्म राज्य की जड़ें उखाड़कर आजाद सिख राज कायम किया।
दिल्ली के लाल किले व लाहौर के शाही किले पर लंबा समय सिख राज के झंडे झूलते रहे। आज फिर कौम में आपसी बे-विश्वासी बनी हुई है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सिख ककारों और दस्तारों की बेअदबी गुरु पंथ विरोधियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने संगत से अपील की कि आज खालसा स्थापना दिवस बैसाखी पर तख्त श्री दमदमा साहिब की धरती पर एकत्र होकर देश-विदेश में रहते समूह सिख संगत गुरु पंथ के मान-सम्मान के लिए उपरोक्त अलामतों को दूर कर सिख कौम की सुरक्षा के लिए एकत्र होने का प्रण करें।  जत्थेदार दादूवाल द्वारा बैसाखी पर हर देश-विदेश की संगत के लिए लंगर के साथ-साथ धार्मिक दीवान भी सजाए जाते हैं।

Not good for non-believing sects built in community: Daduwal

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscentre

Leave a comment






11

Latest post