` गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘संगत और पंगत’ की विचारधारा को दर्शाएगी पंजाब सरकार की झांकी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘संगत और पंगत’ की विचारधारा को दर्शाएगी पंजाब सरकार की झांकी

PUNJAB GOVERNMENT TABLEAU TO SHOWCASE 'SANGAT & PANGAT' ON REPUBLIC DAY share via Whatsapp

PUNJAB GOVERNMENT TABLEAU TO SHOWCASE 'SANGAT & PANGAT' ON REPUBLIC DAY



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब सरकार द्वारा इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘संगत और पंगत’ विषय पर आधारित झांकी पेश की जाएगी जोकि मानवता तथा सांप्रदायिक सद्भावना को दर्शाएगी। आज यहां यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की परेड के अवसर पर ‘संगत और पंगत’ के रूप में पेश की जाने वाली पंजाब सरकार की झांकी महान् गुरू साहिबानों की समूची मानवजाति के एक होने की शिक्षाओं को प्रकट करेगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि झांकी में यह भी दर्शाया जाएगा कि कैसे ‘संगत’ अर्थात लोग बिना किसी धर्म, जाति, नस्ल या रंग के भेदभाव से ‘पंगत’ अर्थात एक पंक्ति में बैठकर लंगर ग्रहण करते हैं। अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि इस झांकी में यह भी दर्शाया जाएगा कि कैसे अध्यात्मिकता की भावना से भरपूर होकर संगत द्वारा पूर्ण श्रद्धा और भावना से लंगर तैयार किया जाता है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि लंगर की प्रथा पहले पातशाह श्री गुरू नानक देव जी द्वारा आरंभ की गई थी। तीसरे पातशाह श्री गुरू अमरदास जी ने इस महान परंपरा को जारी रखते हुए नियम बनाया कि गुरू के दर्शन करने से पहले हर किसी के लिए लंगर ग्रहण करना अनिवार्य होगा।  यहां तक कि मु$गल बादशाह अकबर भी जब श्री गुरू अमरदास जी के दर्शन के लिए आया तो उसको भी पहले लंगर ग्रहण करना पड़ा था। लंगर की प्रथा बीती 4 सदियों से मानवता की एकता की पहचान बनी हुई है जो अमन, सांप्रदायिक सद्भावना तथा वैश्विक भाईचारे का संदेश दे रही है। झांकी के पीछे शब्द कीर्तन पद्म श्री भाई निर्मल सिंह द्वारा किया गया है।

PUNJAB GOVERNMENT TABLEAU TO SHOWCASE 'SANGAT & PANGAT' ON REPUBLIC DAY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post