` गुरु नगरी में छाए सिद्धू, वेरका फ्लाईओवर जनता को समर्पित किया

गुरु नगरी में छाए सिद्धू, वेरका फ्लाईओवर जनता को समर्पित किया

Chhay Sidhu in Guru Nagar, Varca flyover dedicated to the public share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, अमृतसरः गुरु नगरी में नवजोत सिद्धू का जादू छाने लगा है। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बी.आर.टी.एस. प्रोजैक्ट अधीन वेरका में 23 करोड़ की लागत से बनाए गए रेलवे पुल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव इसी वर्ष होंगे एवं पंजाब सरकार का निगम चुनावों में एजैंडा विकास रहेगा। वार्डों की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं महिलाओं की सहभागिता के लिए इस चुनाव में उन्हें 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर शहर व गांवों को प्रदूषित पानी से मुक्ति दिलाने के लिए पंजाब सरकार रावी व ब्यास नदी के पानी को साफ करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री अगले माह गुरु नगरी पहुंच कर खुद विकास कार्यों की घोषणा करेंगे।राज्य की सड़कों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। सिद्धू ने कहा कि स्ंिागल टैंडर से विकास के नाम पर हुए घोटाले की जांच का क्रम आगे भी जारी रहेगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। ई. गवर्नैंस से भ्रष्टाचार खत्म होगा और ई. गवर्नैंस की शुरूआत आने वाले 5-7 दिनों में शुरू कर दी जाएगी।

Chhay Sidhu in Guru Nagar, Varca flyover dedicated to the public

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post