` गो तस्करों पर वीएचपी का नया फरमान

गो तस्करों पर वीएचपी का नया फरमान

up share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ। वेस्ट यूपी के ब्रज क्षेत्र और उत्तराखंड के शीर्ष गौ रक्षकों की रविवार को मीटिंग हुई। मीटिंग में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के गौ रक्षक विभाग ने युवा गौ प्रहरियों को पशु तस्करों से निपटने का तरीका बताया। इसमें युवाओं से कहा गया कि वे पशु तस्करों को चाहें तो पीट सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि किसी की हड्डी न टूटे। गौ रक्षक विभाग की केंद्रीय समिति के मेंबर खेमचंद ने वीएचपी वर्कर्स से गोरक्षा के लिए काम कर रहे उन स्वयंसेवकों की लिस्ट बनाने की भी अपील की, जो वीएचपी से नहीं जुड़े हैं। ताकि गौ रक्षा दल से सामना होने पर कोई पशु तस्कर पशुओं के अवैध व्यापार की हिम्मत न जुटा सके। खेमचंद ने यह भी कहा कि गोरक्षा से ही देश की रक्षा होगी न कि मेक इन इंडिया से। खेमचंद ने गोरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गोरक्षा पर नरेंद्र मोदी के बारे में हाल में काफी सारी बातें हुईं। मैं उनकी ज्यादातर बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हमें कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। मैं अपने कार्यकर्ताओं से हमेशा कहता हूं कि मारो, लेकिन हड्डी मत तोड़ो। अगर तुमने किसी की हड्डी तोड़ दी तो पुलिस को लेकर परेशानी में फंस जाओगे। कुछ लोग पशु तस्करों को पीटते हुए वीडियो बनाकर हेकड़ी दिखाते हैं। उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। खेमचंद ने आलोचनाओं के बीच ही पीएम को साथी प्रचारक बताया।
up

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post