` चीनी विमानों ने किया अमेरिकी नौ सैन्य विमान को बाधित

चीनी विमानों ने किया अमेरिकी नौ सैन्य विमान को बाधित

Chinese aircraft disrupted American naval aircraft share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः पूर्वी चीन सागर में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच अमेरिका ने भी चीन पर पूर्वी चीन सागर को लेकर एक आरोप लगाया है। अमेरिका के पेंटागन से बयान जारी किया गया है कि पूर्वी चीन सागर में रविवार को दो चीनी जे-10 लड़ाकू विमानों ने ‘असुरक्षित’ तरीके से अमेरिकी नौसेना के एक निगरानी विमान को बाधित कर दिया। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा कि पूर्वी चीन सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे (अमेरिका के नौसैन्य विमान) ईपी 3 के मार्ग को दो चीनी जे 10 विमानों ने बाधित किया। उन्होंने कहा कि इनमें से एक तेजी से इसके नीचे आया और इसके बाद उसने गति धीमी कर दी। डेविस ने अपने बयान में ये भी बताया कि विमान को टक्कर से बचाने के लिए अमेरिकी विमान चालक को वहां से जाना पड़ा। एक अन्य पेंटागन अधिकारी ने चीन के इस कदम को ‘असुरक्षित’ बताया है। डेविस ने कहा कि यह घटना पूर्वी चीन सागर और पीले सागर के बीच के क्षेत्र में रविवार को हुई। चीनी लड़ाकू विमान कुछ देर वहां एक साथ उड़ान भरते रहे। हालांकि डेविस ने ये भी बताया कि विमानों को पहले भी सुरक्षित तरीके से बाधित किया गया है लेकिन इस बार जिस तरीके से विमान का मार्ग बाधित किया गया वह सुरक्षित नहीं था।

Chinese aircraft disrupted American naval aircraft

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post