` चीन के इस गांव में पहुंचना है भारी मुशिकल

चीन के इस गांव में पहुंचना है भारी मुशिकल

It is very difficult to reach this village in China share via Whatsapp

-350 की अाबादी वाला यह गांव है समुंदर तल से 17 सौ मीटर ऊंचा


बीजिंगः
दुनिया में खतरनाक जगहों की कोई कमी नहीं है। अगर आप भी कुछ खतरों से भरे एडवेंटर का सफर तैय करना चाहते है तो आज हम आपको एक खतरनाक गांव के बारे में बताएंगे। इस गांव को देखने के लिए लोगों के कई खतरों से गुजरना पड़ता है। आइए जानते है क्या खास है इस गांव में।
यह गांव कहीं ओर नहीं बल्कि उतरी चीन के हनांन में स्थित है, जिसका नाम गुओलिआंग है। इस गांव की आबादी लगभग 350 के आसपास है। यहां लोग दिन रात कड़ी मेहनत करते है। यह गांव खतरनाक इसलिए कहलाता है क्योंकि यह गुओलिआंग समुद्रतल से 1,700 मीटर की ऊंचाई बना है।
गांव में रहने वाले लोगों के दूसरे लोगों से संपर्क करने के लिए रोजाना 720 सीढ़ियों का सहारा लेना पढ़ता था। 1972 में गांव के कुछ लोगों ने गांव तक आसानी से पहुंच का रास्ता बना लिया। इस गांव तक पहुंचने के लिए  खतरनाक मोड़ और कई छोटी-बड़ी सुरंगें बनाई। अब यह गांव टूरिस्ट स्पॉट के रूप में काफी मशहूर हो रहा है। यहां हर साल हजारों की  तादात टूरिस्ट पहुंचते है। मई के महीने में यहां टूरिस्टों की भारी भीड़ लगी होती है।

It is very difficult to reach this village in China

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscentre

Leave a comment






11

Latest post