` चीन को पछाड़ बेस्ट रिटर्न के मामले में नबर टू बना भारत

चीन को पछाड़ बेस्ट रिटर्न के मामले में नबर टू बना भारत

India in the case of Best Returns against China share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः देशभर के शेयर बाजार इन दिनो छलांग मार रहे हैं। अमेरिका, भारत एवं जापान समेत कई देश शामिल है, जहां के शेयर बाजार तेजी से भाग रहे हैं। पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा रिटर्न देने में जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई टॉप पर रहा, जबकि भारत के एनएसआई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी दूसरे नंबर पर रहा, वहीं चीन इस दौड़ में पीछे देखा गया।
अगर ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग की 17 जुलाई को जारी रिपोर्ट को देखे तो, पिछले तीन महीने में जापान के बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई ने 8.4 फीसदी, भारत के निफ्टी ने 7.4 फीसदी, अमेरिका के बेंचमार्क इंडेक्स डाउ जोंस ने 5.1 फीसदी, मेक्सिको के मेक्सबोल ने 4.5 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स ने 4 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में तीन फीसदी की गिरावट आई है, जबकि रूस और थाईलैंड के बाजार भी एक फीसदी तक लुढ़क गए हैं।
अगर इस साल के रिटर्न को देखे तो जापान के बाजार ने 32 फीसदी, भारत के स्टॉक मार्केट ने 17 फीसदी और जर्मनी 24 फीसदी, फ्रांस 20 फीसदी और इंडोनेशिया के बाजार 19 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं रुस ने 1.3 फीसदी के साथ सबसे कम बाजार को रिटर्न दिया है, जबकि चीन ने 6 फीसदी दिया है। चीनी बाजार को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन के बाजारों में गिरावट का मुख्य कारण इकनॉमी के लागातर कमजोर होने और शेयर बाजार रेगुलेटर की बार-बार दखल से विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे है।

India in the case of Best Returns against China

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post