` चीन में बारिश से तबाही, अरबों का नुकसान

चीन में बारिश से तबाही, अरबों का नुकसान

Rain devastation in China, loss of billions share via Whatsapp


बीजिंग:
चीन में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के चलते 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य अभी भी लापता हैं| मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, गुरुवार को शुरू हुई बारिश सोमवार देर रात तक जारी रही, जिसके चलते अन्हुई, गुइझोऊ, हुबेई, हुनान, जियांगशी, सिचुआन, युन्नान और झेजियांग प्रांतों में 504,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी|
भारी बारिश और बाढ़ के चलते 6,500 घर ढह गए, जबकि लगभग 60,000 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं| करीब 468,000 हैक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो चुकी है और करीब 45,200 हैक्टेयर की फसल बर्बाद हो चुकी है|प्राकृतिक आपदा के चलते 1.38 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है|

Rain devastation in China, loss of billions

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post