` चोरी करने वाले डीलरों को बचा रही कंपनियों पर गिरेगी गाज

चोरी करने वाले डीलरों को बचा रही कंपनियों पर गिरेगी गाज

Stealing dealers will fall on companies who are rescued share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखऩऊः चिप व डिवाइस लगाकर पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले पंप डीलरों को बचाने में जुटी तेल कंपनियों को सहआरोपी बनाकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। चोर पंप डीलरों की डीलरशिप निरस्त कर एफआईआर दर्ज कराने से बच रही तेल कंपनियों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम के निर्देश पर एडीएम आपूर्ति आशुतोष अग्निहोत्री ने  आईओसी, एचपीसी व बीपीसी के राज्य समन्वयक को पत्र भेजकर दोषी पंप डीलरों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर सख्त नाराजगी जताई है। साथ ही जल्द से जल्द केस दर्ज कराने को कहा है।
तेल कंपनियों को चेताते हुए लिखा गया है कि यदि पंप संचालकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की कार्रवाई न हुई तो प्रशासन अपने स्तर से ऐसे पंप डीलरों के साथ ही संबंधित तेल कंपनी को भी पूरे मामले में सह आरोपी बना प्राथमिकी दर्ज कराएगा।

Stealing dealers will fall on companies who are rescued

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post