` चौधरी द्वारा विदेश मंत्री को विदेशों में फंसे भारतीयों को वापिस लाने की अपील

चौधरी द्वारा विदेश मंत्री को विदेशों में फंसे भारतीयों को वापिस लाने की अपील

Chaudhary urges Foreign Minister to bring back countrymen stranded abroad back to country share via Whatsapp

Chaudhary urges Foreign Minister to bring back countrymen stranded abroad back  to country


कोरोना वायरस के कारण फंसे देश निवासियों के हितों की सुरक्षा के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः 
जालंधर से लोक सभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस.जय शंकर से अपील की कि  अलग-अलग देशों में फंसे भारतियों को वापिस लाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें । केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में लोक सभा मैंबर ने कहा कि कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं जिन में अंर्तराष्ट्रीय व्यापारिक उडानों को बंद करना भी शामिल है। उन्होने कहा कि बडी गिनती में भारतीय दुनिया के अलग -अलग देशों में फंसे हुए हैं और जिन में से बहुत से यात्री या विद्यार्थी वीजा पर हैं और विदेशों में पैसो की कमी के कारण बिना वजह रहना पड रहा है। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि उनको ध्यान में आया है कि बहुत से विशेष 3लाईटों और एअरलाईनों जिस में एडियर इंडिया एयर लाईन भी शामिल है के द्वारा देश में फंसे विदेशी को बाहर निकाला गया है। लोक सभा मैंबर ने कहा कि बहुत से मामलों में खाली हवाई जहाजों को विदेशों से विदेशी नागरिकों को लेकर जाने के लिए भारतीय हवाई अड्डों के लिए चलाया गया था। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान में आया कि यू.के.सरकार की तरफ से विशेष प्रयास के अंतर्गत चार्टर लाईटों के द्वारा अपने नागरिकों को दूसरे देशों में से बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि इन फ्लाइटों  जो कि बिना यात्रियों के भारत आ रही हैं केंद्र सरकार को इन फ्लाइटों  अपने देश के नागरिकों को वापिस वतन लाने के प्रयास करने चाहिएं जिससे विदेश में फंसे भारतीय अपने परिवारों से मिल सकें। लोक सभा मैंबर ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए अपनाई जाने वाली सावधानियों के फलस्वरूप वतन लाए नागरिकों को उन के खर्च किए पर निर्धारित समय तक एकांतवास में अलग रखा जा सकता है। उन्होने  केंद्रीय मंत्री से अपील करते कहा कि ऐसीं खाली फ्लाइटों  के द्वारा यू.के से देश निवासियों को वापिस लाने के प्रयास करें के साथ-साथ अन्य देशों से भी ऐसा ही करना चाहिए।

Chaudhary urges Foreign Minister to bring back countrymen stranded abroad back to country

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post