` छत्तीसगढ़ : नक्सलियों द्वारा आइईडी विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, पांच घायल

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों द्वारा आइईडी विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, पांच घायल

Chhattisgarh: IED blasts by Maoists, CRPF trooper killed, five injured share via Whatsapp

Chhattisgarh: IED blasts by Maoists, CRPF trooper killed, five injured


नेशनल न्यूज डेस्कः
सोमवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में  नक्सलियों ने घात लगाकर किए गए एक हमले में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) का एक जवान शहीद हो गया और पांच अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एक टीम राज्य पुलिस इकाई के साथ जिले के आरनपुर क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी पर थी। उसी दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ और नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम चार बजकर 30 मिनट पर दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल की कमाल चौकी के निकट हुई। अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और पांच कर्मी घायल हो गए। सुरक्षाबलों पर कोंडापाड़ा और कमालपुर गांवों के बीच स्थित जंगल में हमला किया गया। यह क्षेत्र आरनपुर पुलिस थाने के अधीन आता है। सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब दिया। पांच जवानों को मुठभेड़ के दौरान चेहरे पर जख्म लगे। गोलीबारी अब भी जारी है। घटनास्थल पर और सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है। घायल कर्मियों को हेलिकॉप्टर की मदद से इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

Chhattisgarh: IED blasts by Maoists, CRPF trooper killed, five injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post