` छात्रा के खाते में गलती से आए 31 करोड़ रुपए

छात्रा के खाते में गलती से आए 31 करोड़ रुपए

by mistake a entry of 31 crore in student account share via Whatsapp

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में बैंक की गलती से एक छात्रा के खाते में 31 करोड़ रुपए (46 लाख डॉलर) आ गए। ये रकम क्रिस्टीन जियाशिन ली के अकाउंट में डाल दी गई। इस रकम को क्रिस्टीन ने अपने लग्जरी सामानों पर खर्च कर दिया। क्रिस्टीन ने 11 महीने में ये पूरी रकम कपड़े, ज्वैलरी, बैग्स और बाकी लग्जरी आइटम पर खर्च दी। सिडनी में सिर्फ एक दिन में क्रिस्टीन ने डेढ़ करोड़ की रकम क्रिश्चियन डायर शॉप पर खर्च कर दी। जब बैंक के सीनियर मैनेजर को फंड ट्रांसफर में गलती होने का एहसास हुआ तो मैनेजर ने क्रिस्टीन को फोन किया और अकाउंट में डाली गई रकम लौटाने की डिमांड की। इस पर क्रिस्टीन ने कहा, मुझे लगा कि ये रकम मेरे माता-पिता ने ट्रांसफर की है।  ये मामला कोर्ट पहुंचा, जहां बैंक की ओर से उन्हें बेइमानी से फाइनांशियल फायदा लेने का आरोप बनाया गया। मंगलवार को सिडनी के डाउनिंग सेंटर कोर्ट में क्रिस्टीन की पेशी हुई, जहां उन्हें इस मामले में निर्दोष ठहराया गया।

by mistake a entry of 31 crore in student account

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post