` छोटे कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा, SMS भेजकर भर सकेंगे जीएसटी रिटर्न, सरकार ने जारी किया विशेष मोबाइल नंबर

छोटे कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा, SMS भेजकर भर सकेंगे जीएसटी रिटर्न, सरकार ने जारी किया विशेष मोबाइल नंबर

Small businessmen will get big benefit, will be able to fill GST returns by sending SMS, government releases special mobile number share via Whatsapp

Small businessmen will get big benefit, will be able to fill GST returns by sending SMS, government releases special mobile number

इंडिया न्यूज सेंटर:
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) प्रणाली में रिटर्न भरने की नई सुविधा से छोटे कारोबारियों को बड़ा फायदा होगा। केंद्र सरकार की इस सुविधा से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स असेसी अपने फोन से सिर्फ एसएमएस भेज कर जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकेंगे। सरकार ने निल जीएसटी (GST) भरने वाले कारोबारियों के लिए ये सुविधा शुरू की है।
 इस सुविधा के जरिये रिटर्न दाखिल करने के लिए कारोबारियों को विशेष मोबाइल नंबर (Mobile Number) 14409 पर SMS भेजना होगा। इस सुविधा के शुरू होने से देश के 22 लाख कारोबारियों को फायदा होगा।
ओटीपी नंबर की पुष्टि करते ही भर जाएगा जीएसटी रिटर्न
कारोबारियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स  में जाकर एनआईएल (NIL) टाइप करना होगा। फिर स्पेस देकर अपना जीएसटी नंबर लिखना होगा। इसके बाद एक और स्पेस देते हुए 3 बी लिखना होगा। इस एसएसएस को 14409 पर भेजना होगा। संदेश भेजते ही कारोबारी के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसकी पुष्टि करते ही कारोबारी का जीएसटी रिटर्न दाखिल हो जाएगा।
नई प्रणाली में छोटे कारोबारियों के लिए बनाई विशेष श्रेणी
देश में छोटे कारोबारियों को भी जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य है। ऐसे में उन्‍हें रिटर्न दाखिल करना पड़ता है। इनके लिए नई प्रणाली में एक विशेष श्रेणी बना दी गई है, ऐसे करदाता अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से सिर्फ एसएमएस भेज कर अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। इससे पहले छोटे कारोबारियों को राहत देते हुए सरकार ने सहज सुविधा शुरू की थी। दरअसल, पहले साल में 5 करोड़ रुपये तक टर्नओवर वाले कारोबारियों को 3बी फार्म (GSTR 3B) भरने की बाध्यता थी।
पहले भी छोटे कारोबारियों के लिए शुरू की थी सहज सुविधा
सहज सुविधा के तहत 5 करोड़ रुपये सालाना तक कारोबार करने वालों के लिए 2 फार्म बनाए गए। साल में 5 करोड़ रुपये तक कारोबार करने वाले कारोबारियों के लिए आरईटी-2 (RET-2) फार्म बनाया गया है। इसमें कारोबारी को तीन महीने में रिटर्न भरना होगा। इसी तरह साल में पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले वैसे कारोबारी जो सिर्फ थोक माल बेचते हैं या बी2बी (B2B) कारोबार करते हैं, उनके लिए जीएसटी आरईटी-3 या सुगम फार्म बनाया गया। यह फार्म भी तिमाही आधार पर ही भरा जाता है, लेकिन कर का भुगतान मासिक करना होता है।

Small businessmen will get big benefit, will be able to fill GST returns by sending SMS, government releases special mobile number

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post