` जजों की कमी से सुप्रीमकोर्ट का रोजमर्रा का काम हो रहा प्रभावित-खेहर

जजों की कमी से सुप्रीमकोर्ट का रोजमर्रा का काम हो रहा प्रभावित-खेहर

Khehar expressed his concern at the lack of judges, said to be the work of everyday influence of SC share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः भारत के मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने कहा है कि जजों की संख्या कम होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट का कामकाज प्रभावित हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के लिए 31 जज निर्धारित हैं लेकिन इस वक्त 23 जज ही हैं।  उन्होंने कहा है कि  बाकी जजों की नियुक्तियों की कोशिश की जाएगी। चीफ जस्टिस खेहर ने यह बात उस समय कही जब सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने अंतर राज्य विवाद से जुड़े एक मामले में जल्द सुनवाई की मांग की।  मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की एक पीठ ने कहा कि जजों की इतनी कमी है कि इससे सुप्रीम कोर्ट का रोजमर्रा का काम प्रभावित हो रहा है। लेकिन हम जजों की संख्या बढ़ाएंगे। इस महीने के आखिर तक इंतजार करें। मुख्य न्यायाधीश की इस टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने के संकेत मिले हैं। गौरतलब है कि हाल में रिटायर हुए चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर ने भी ज्यूडीशियरी में भर्ती का मुद्दा उठाते रहे थे। वह सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ा कर 23 तक ले जा चुके थे।

Khehar expressed his concern at the lack of judges, said to be the work of everyday influence of SC

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post