` जाट आंदोलन- बलिदान दिवस आज, रेल ट्रैक और हाइवे पर सुरक्षा बल तैनात

जाट आंदोलन- बलिदान दिवस आज, रेल ट्रैक और हाइवे पर सुरक्षा बल तैनात

Jat movement Martyr's Day today, the security forces on the rail tracks and highways share via Whatsapp

प्रदेश में सुरक्षा बलों की 37 कंपनियां तैनात की गई

 रेल ट्रैक और नेशनल हाइवे अर्धसैनिक बलों के हवाले


इंडिया न्यूज सेंटर, रोहतकः  21 दिन से धरने पर बैठे जाट आज जसिया में बलिदान दिवस मनाने जा  रहे हैं। सभी जिलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के साथ ही सोनीपत और चरखीदादरी में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई। कई जिलों में रविवार को भी सरकारी और गैरसरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।  इसके अलावा रेल ट्रैक और नेशनल हाइवे अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिए गए हैं। कड़ी चौकसी है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। सरकार ने भी आंदोलनकारियों को 20 फरवरी को पानीपत में दूसरे दौर की वार्ता का न्योता दिया है। लेकिन समिति जसिया में अपनी रणनीति का खुलासा करेगी और इसके बाद वार्ता का मसौदा तैयार किया जाएगा। सरकार हालात से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध के दावे कर रही है। सभी जिलों में हाईवे, रेल ट्रैक और रेलवे स्टेशनों सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा इंतजाम के तहत प्रदेश में सुरक्षा बलों की 37 कंपनियां तैनात की गई हैं। दूसरी तरफ अधिकारी और नेता किसी भी सूरत में माहौल खराब न हो, इसे लेकर रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मो. अकील ने बताया कि बलिदान दिवस के मद्देनजर सुरक्षा की सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। उम्मीद है माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। इसके लिए संगठनों ने पहले ही आश्वासन दिया है। हाईवे पर सफर करने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Jat movement Martyr's Day today, the security forces on the rail tracks and highways

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post