` जापान में फुकुशिमा प्लांट से टकराईं सूनामी की लहरें

जापान में फुकुशिमा प्लांट से टकराईं सूनामी की लहरें

Tsunami waves beat upon the Fukushima plant in Japan share via Whatsapp

टोक्यो: जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर भूकंप का जोरदार झटका महसूस होने के बाद फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के इलाके से सूनामी की एक मीटर ऊंची लहरें टकराई। रिक्टर स्केल पर 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र फुकुशिमा से 70 किलोमीटर दूर जमीन से 11 किलोमीटर नीचे स्थित था। फिलहाल भूकंप से किसी नुकसान या जान-माल की क्षति की खबर नहीं है। भूकंप के झटके फुकुशिमा प्रांत में लगे हैं। भूकंप के झटके टोक्यो में भी महसूस किए गए, जहां कई इमारतें हिल गईं। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.3 आंकी गई, लेकिन बाद में इसे 6.9 किया गया। फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के तीसरे रिएक्टर के कुलिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है। हालांकि प्लांट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जापान मौसमविज्ञान एजेंसी ने कहा है कि भूकंप स्थानीय समय अनुसार मंगलवार स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे आया।

Tsunami waves beat upon the Fukushima plant in Japan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post