` जिला प्रशासन द्वारा लोगों के घरों तक पहुँचाया गया 1.40 लाख लीटर दूध, 1100 किलो पनीर, 11000 किलो दही और 4694 क्विंटल फल और सब्जियां

जिला प्रशासन द्वारा लोगों के घरों तक पहुँचाया गया 1.40 लाख लीटर दूध, 1100 किलो पनीर, 11000 किलो दही और 4694 क्विंटल फल और सब्जियां

JALANDHAR ADMINISTRATION’S ROBUST MECHANISM PROVIDES 1.40 LAKH LITRES MILK, 1100 KG CHEESE, 11000-KG CURD AND 4694 QUINTAL VEGETABLES AND FRUITS TO PEOPLE AT THEIR DOORSTEPS share via Whatsapp

•    JALANDHAR ADMINISTRATION’S ROBUST MECHANISM PROVIDES 1.40 LAKH LITRES MILK, 1100 KG CHEESE, 11000-KG CURD AND 4694 QUINTAL VEGETABLES AND FRUITS TO PEOPLE AT THEIR DOORSTEPS

•    DC SAYS DELIVERY SYSTEM IS GETTING IMPROVED DAILY

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि डिलीवरी प्रणाली में रोज हो रहा सुधार

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
लोगों के घरों तक जरूरी वस्तुएु पहुँचाने की कडी के तौर पर आज जिला प्रशासन द्वारा  1,40,000 लीटर दूध, दवाएँ और 4694 क्विंटल फल और सब्जियां  पहुंचाईं गई।  डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिंदर कुमार शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग विभागों की टीमें द्वारा शहर के हर कोने-कोने में जरूरी वस्तुओं की पहुँच को विश्वसनीय  बनाया गया।  शुक्रवार की सुबह से ही मिल्कफैड की तरफ से जनरल मैनेजर रुपिन्दर सिंह सेखों के नेतृत्व में बहुत बडी संख्या  में घरों तक 1,40,000 लीटर दूध की सप्लाई को विश्वसनीय बनाया गया। दूध के अतिरिक्त वेरका के अधिकारत डिलरों द्वारा 1100 किलो पनीर और 11000 किलो दही शहर के हर क्षेत्र में सप्लाई की गई। मिल्कफैड की टीम द्वारा गाँवों में से डेरी किसानों से 3,10,000 लीटर दूध भी इक्टठा किया गया।  इस तरह ड्रग कंट्रोलर अधिकारी मिस.कमल क6बोज के बेहतर तालमेल से और नेतृत्व में जिले में दवाईओं को सुचारू ढंग से लोगों तक पहुँचाने को विश्वसनीय बनाया गया। उन्होनें  कंट्रोल रूम से बढिया तालमेल करते हुए लोगों द्वारा दवाओं की माँग को समय पर लोगों तक पहुँचाया गया।  इस तरह जिला मंडी अधिकारी के नेतृत्व में तैनात अमले की तरफ से 4694 क्विंटल फल और सब्जियां शहर में घर-घर पहुंचाईं गई। स्टाफ द्वारा यह विश्वसनीय बनाया जा रहा है कि लोगों को किसी तरह की कोई समस्या पेश ना आए। डिप्टी कमिश्नर  वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि लोगों को कोई मुश्किल पेश ना आए इस के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि जरूरी सेवाओं को आसानी से लोगों की दरों पर उपल4ध करवाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होने लोगों को कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, इस मुश्किल घडी में समूचा जिला प्रशासन उनके साथ है।

JALANDHAR ADMINISTRATION’S ROBUST MECHANISM PROVIDES 1.40 LAKH LITRES MILK, 1100 KG CHEESE, 11000-KG CURD AND 4694 QUINTAL VEGETABLES AND FRUITS TO PEOPLE AT THEIR DOORSTEPS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post