` जीएसटी की दौड़ में भागकर शामिल हुआ जम्मू-कश्मीर

जीएसटी की दौड़ में भागकर शामिल हुआ जम्मू-कश्मीर

J & K joining the GST race share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, श्रीनगरः देश भर में 1 जुलाई से ‘वन इंडिया वन टैक्स’ यानी वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू हो गया है। शुक्रवार रात 12 बजे से प्रदेश में जी.एस.टी. लागू कर दिया गया है। इस प्रकार से जम्मू-कश्मीर भी अन्य राज्यों की तरह ‘वन इंडिया वन टैक्स’ में शामिल हो गया है। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने गुरुवार को कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में जी.एस.टी. विधेयक के पारित होने के साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था के एकीकरण का सपना सच हो गया है। जेतली ने इस ऐतिहासिक सुधार की कल्पना करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को भी दिया और कहा कि उसे कांग्रेस ने आगे बढ़ाया। इससे पहले बुधवार को नैशनल कांफ्रैंस और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य में जी.एस.टी. के कार्यान्वयन से जुड़े प्रस्ताव को पारित कर दिया गया था। जी.एस.टी. पास करने वाला जम्मू-कश्मीर आखिरी राज्य है।

J & K joining the GST race

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post