` जीएसटी से पैदा होंगी एक लाख नौकरियां

जीएसटी से पैदा होंगी एक लाख नौकरियां

One lakh jobs will be created from GST share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।

जीएसटी के लागू होने से जहां एक ओर कारोबारियों के लिए आसानी होने की बात की जा रही है, वहीं जॉब मार्कीट में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एक्सपटर्स का कहना है कि जीएसटी लागू होने से हाल ही के दिनों में 1 लाख से ज्यादा नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। ये नौकरियां स्पैशलाइज्ड प्रोफैशन्स में खासतौर पर टैक्सेशन, अकाऊंटिंग और डाटा एनालिसिस में पैदा होंगी। ऐतिहासिक कर व्यवस्था को पूरे देश में 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जी.एस.टी. लागू होने के बाद संगठित क्षेत्र के जॉब मार्कीट में 10 से 13 प्रतिशत तक की सालाना ग्रोथ देखने को मिलेगी और इकॉनोमी के कई सैगमैंट्स में प्रोफैशनल्स की मांग बढ़ेगी।

One lakh jobs will be created from GST

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post