` जीएसटी से व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं-कुलदीप

जीएसटी से व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं-कुलदीप

Do not need to be afraid of traders from GST- Kuldeep Trade with 20 million annual earnings outside the scope of GST share via Whatsapp

20 लाख सालाना आमदन वाले व्यापारी जीएसटी के दायरे से बाहर

पठानकोट, (जितेन्द्र):1 जुलाई से लागू हो रहे जीएसटी पर व्यापारियों को जानकारी देने के लिए करियाना एसोसिएशन पठानकोट की ओर से अध्यक्ष कुलदीप सिंह की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया। स्थानीय होटल में आयोजित बैठक में विशेष तौर पर एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों ने विशेष रूप से शामिल हुए और करियाना व्यापारियों को जीएसटी पर जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी से व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है। जीएसटी से 20 लाख रूपए सालाना आमदन वाले व्यापारी जीएसटी के दायरे से बाहर रहेंगे।75 लाख रूपए की सालाना आय वाले व्यापारियों को 1 प्रतिशत टैक्स सरकार को देना होगा। बैठक में ई.टी.ओ मधु सूदन, ई.टी.ओ अशोक, इंस्पेक्टर विशाल, परमिंद्र, विशाल शर्मा उपस्थित हुए। जिनका एसोसिएशन सदस्यों की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर महासचिव रमेश अरोड़ा ने एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । इस अवसर पर एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों ने करियाना व्यापारियों को 1 जुलाई से लागू होने जा रहे जी.एस.टी (गुड्स सर्विस टैक्स) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई। ई.टी.ओ अशोक व ई.टी.ओ मधु सूदन ने बताया कि देश में 1 जुलाई से जी.एस.टी लागू होने जा रहा है। इससे व्यापारियों को डरने की जरूरत नही है। उन्होंने बताया कि 20 लाख वार्षिक की टर्नओवर वाले व्यापारी इससे बाहर आते है और जिन व्यापारियों की वार्षिक टर्नओवर 75 लाख है, उन्हें 1 प्रतिशत टैक्स ही सरकार को देना होगा। इस अवसर पर चेयरमैन सरदार तेजा सिंह, चीफ पैट्रन सुरिन्द्र महाजन, कैशियर प्रदीप अग्रवाल, पीआरओ अरुण गुप्ता, एपीआरओ संदीप महाजन, सीनियर उपाध्यक्ष मदन लाल, गुरजीत सिंह, विवेक कुमार, सतीश कुमार, रवि कुमार, संजीव चावला, अजय कुमार, अनिल कुमार, सिदार्थ कुमार, सुभाष, सुदेश, कस्तूरी लाल, सुरिन्द्र पाल, डी.एल गुप्ता, अश्वनी कुमार, मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।   

Do not need to be afraid of traders from GST- Kuldeep Trade with 20 million annual earnings outside the scope of GST

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post