` जेटली बोले, नोट बैन सरकार का साहसिक फैसला

जेटली बोले, नोट बैन सरकार का साहसिक फैसला

Jaitley said, a note of adventure decided to ban government share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि बड़े नोटों को बंद कर सरकार ने साहसिक फैसला किया है। फिक्की की 89वीं वार्षिक आम बैठक में जेटली ने कहा कि नए नोट के पूरी तरह से आने की प्रक्रिया में बहुत लंबा समय नहीं लगेगा, आरबीआई बहुत जल्दी इसे पूरा करने में सक्षम हो जाएगी, अगर हम कम समयावधि की असुविधाओं को सहन कर लेते हैं तो दीर्घकालिक लाभ बहुत स्पष्ट है। जेटली ने कहा कि ग्लोबल इकॉनोमी बदल रही है। अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव आया है। उभरती हुई आर्थिक शक्तियों में भारत को अलग नजरों से देखा जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी का पास होना बड़ा कदम है।

Jaitley said, a note of adventure decided to ban government

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post