` टाइगर रिजर्व से दबोचा गया वन तस्कर

टाइगर रिजर्व से दबोचा गया वन तस्कर

tiger share via Whatsapp
-दो सप्ताह के भीतर रेंज की दूसरी बडी कार्रवाई -वन तस्कर के पास से एक बाइक बरामद, एक तस्कर फरार -लंबी दूरी की गश्त के दौरान हत्थे चढा शातिर वन तस्कर इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व में सक्रिय हुये शिकारियों और तस्करों को चुनौती देने के लिये शुरू की गई लंबी दूरी की गश्त के दौरान टाइगर रिजर्व के बेरीवाडा रेंज को महज पन्द्रह दिन के भीतर दो बडी उपलिब्ध हासिल हुई; कुछ समय पहले ही टाइगर रिजर्व के पेडों के सबसे बडे दुश्मन को गिरफृतार किया गया जबकि बीती रात भी एक वन तस्कर को घेराबंदी कर दबोच लिया गया; उसके पास से एक डिस्कवर बाइक बरामद की गई है, इसके साथ ही लंबी दूरी की गश्त लगातार चल रही है, राजाजी टाइगर रिजर्व के कुछ रेंजों मंे शिकारियों और वन तस्करों के सक्रिय होने की खबर राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन को मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए निदेशक ने लंबी दूरी की गश्त को और पुख्ता तरीके से करने के निर्देश जारी किये और टाइगर रिजर्व में किसी तरह के घुसपैठ करने वाले को दबोचने की बात कही, सक्रिय हुये वनाधिकारियों ने लंबी दूरी की गहनता से गश्त शुरू की, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने यह आया कि कुछ समय पहले ही करीब 125 हरे पेडों के काटने का आरोपी शहजार पुत्र जोखा को गिरफृतार किया गया, इसके बाद बीती रात बेरीवाडा रेंज के रेंजर अनुराग को मुखबिर से जानकारी लगी कि कुछ लोग रेंज के टीरा एरिया में हरे पेडों को काटने आ रहे हैं, जिस पर पहले से ही अलर्ट रेंज की टीम ने वन तस्करों को टीरा के पास घेर लिया, टीम के हत्थे गुलाम साबिर पुत्र इस्माइल निवासी हजारा ग्रंट चढ गया जबकि शौकीन पुत्र सुसा निवासी हजारा ग्रंट भागने में सफल रहा, मौके से एक डिस्कवर बाइक जिसका नंबर यूपी-11-पी-0719 है बरामद किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कर वन तस्कर को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार आरोपी की तलाश मंे दबिश दी जा रही है, राजाजी टाइगर रिजर्व में वन और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाये जाएंगे, लंबी दूरी की गश्त के अलावा सुरक्षा के लिहाजा से और कई कदम उठाये जा रहे हैं, कई योजनाएं बनाई जा रही है, जिसे जल्द फलीभूत की जाएंगी; सनातन, निदेशक, राजाजी टाइगर रिजर्व, देहरादून
tiger

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post