` टाटा संस के डायरेक्टर पद से हटाए गए मिस्त्री

टाटा संस के डायरेक्टर पद से हटाए गए मिस्त्री

Shareholders Of Tata Sons Ltd Passed With Requisite Majority A Resolution To Remove Cyrus Mistry As The Director share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: टाटा संस लिमिटेड के शेयरधारकों की सोमवार को हुई बैठक में साइरस मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया। पिछले साल ही रतन टाटा ने साइरस मिस्त्री को अचानक टाटा ग्रुप के सीईओ के पद से अपदस्थ कर अंतरिम चेयरमैन के तौर पर खुद संभाल ली थी। इसके बाद समूह की प्रमुख कंपनियों के शेयरधारकों ने उन्हें कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। अब टाटा संस के शेयरहोल्डर्स ने प्रस्ताव पास कर उन्हें सीईओ के पद से हटाए जाने पर औपचारिक मुहर लगा दी है। कंपनी ने मीटिंग के बाद बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। मीटिंग से पहले ही माना जा रहा था कि मिस्त्री को हटाने के प्रस्ताव पर आसानी से मुहर लग जाएगी। टाटा संस में रतन टाटा के नेतृत्व वाले टाटा ट्रस्ट्स की करीब दो तिहाई हिस्सेदारी है। मिस्त्री के परिवार के पास इस 18.4 पर्सेंट शेयर हैं बाकि हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की कंपनियों की है।

Shareholders Of Tata Sons Ltd Passed With Requisite Majority A Resolution To Remove Cyrus Mistry As The Director

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post