` टीम इंडिया ने जीता हैदराबाद टेस्ट, बांग्लादेश को 208 रनों से हराया

टीम इंडिया ने जीता हैदराबाद टेस्ट, बांग्लादेश को 208 रनों से हराया

Team India won the Hyderabad Test, 208 runs win over Bangladesh share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आई बांग्लादेश की टीम को 208 रनों से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह ऐतिहासिक जीत है। वह लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीतकर इस मामले में सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं। सोमवार सुबह बांग्लादेशी बल्लेबाज शाकिब उल हसन 22 रन के निजी स्कोर पर जडेजा के हाथों आउट हुए। उन्हें पुजारा ने कैच कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। इसके बाद आर. अश्विन ने रहीम को जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। मुशफिकुर रहीम 23 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद शब्बीर रहमान को 22 रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। इसके बाद इशांत ने महमूदुल्लाह को 64 के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर के हाथों कैच करवा कर बांग्लादेश का सातवां विकेट लिया। इसके बाद जडेजा ने मेहदी हसन को 23 के स्कोर पर साहा के हाथों कैच करवाकर बांग्लादेश को आठवां झटका दिया। तैजुल इस्लाम को 06 रनों के निजी स्कोर पर जडेजा ने लोकेश राहुल के हाथों कैच करवाकर टीम को नौवीं सफलता दिलाई। अश्विन ने तस्कीन अहमद को पगबाधा आउट कर बांग्लादेश की टीम को समेट दिया। आर.अश्विन ने तमीम इकबाल (03 ) को कोहली के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहली सफलता दिलाई।दूसरे विकेट के रूप में सौम्य सरकार 42 रन बनाकर आउट हुए। सरकार जडेजा की गेंद पर स्लिप पर खड़े अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे। बांग्लादेश को तीसरे झटके के रूप में अश्विन की गेंद पर मोमिनुल हक स्लिप पर खड़े रहाणे को कैच थमा गए। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 157 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत की तरफ से पुजारा ने 52 रन की दमदार पारी खेली। इसी के साथ बांग्लादेश को भारत ने जीत के लिए 459 रन की चुनौती दी। पहली पारी में भारत के 687 रनों के जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 388 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से उनके कप्तान मुशफिकुर रहीम ने शानदार शतक जमाते हुए 127 रन का पारी खेली। पहली पारी के आधार पर भारत को 299 रन की बढ़त मिली। इस मैच में भारतीय गेंदबाज अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा यह बांग्लादेश का भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट मैच था।

Team India won the Hyderabad Test, 208 runs win over Bangladesh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post