` टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टैक्स चोरी मामले में भेजा गया नोटिस

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टैक्स चोरी मामले में भेजा गया नोटिस

service tax department summons sania mirza for alleged evasion share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: भारत की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी मामले में समन जारी किया है। सर्विस टैक्स का कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने के लिए सानिया को ये नोटिस भेजा गया है। प्रधान आयुक्त, सर्विस टैक्स ऑफिस द्वारा 6 फरवरी को इस टेनिस स्टार को सम्मन जारी किया गया और उन्हें या उनके द्वारा अधिकत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया। नोटिस में कहा गया है, वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सर्विस टैक्स के गैर भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या और दस्तावेज हैं।

service tax department summons sania mirza for alleged evasion

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post