` ट्रक यूनियन को खत्म करने के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन-सिद्धू

ट्रक यूनियन को खत्म करने के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन-सिद्धू

Notification-Sidhu will soon be issued to eliminate truck union share via Whatsapp

-एसजीपीसी सियासत करेगी तो सियासत अौर धर्म दोनों खतरे में होंगे
इंडिया न्यूज सेंटर, बठिंडा।
पंजाब सरकार पूरे पंजाब में ट्रक यूनियन को खत्म कर रही है। कैबिनेट मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि ट्रेड यूनियन और इंडस्ट्रियल कि मांग थी कि ट्रक यूनियन को खत्म किया जाए, जिसके चलते यह फैसला पंजाब सरकार ने लागू किया है और बहुत जल्द इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। वही एसजीपीसी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा के एसजीपीसी का काम धर्म का प्रचार करना है अगर वह  सियासत में आती है तो इससे सियासत और धर्म दोनों ही खतरे में अाजाएंगे।
किसानों के कर्ज माफी के बारे में बोलते हुए वित्त मंत्री  ने कहा इस फैसले से को-ऑपरेटिव बैंक और कमर्शियल बैंक जो पंजाब सरकार के अधीन आते हैं उनका कर्ज माफ किया जाएगा जिसमें पंजाब के 9,75,000 किसान कर्ज मुक्त होंगे लेकिन जब मनप्रीत बादल से पूछा गया कि 63 सी के बारे में क्यों नहीं सोचा गया जबकि भारतीय और प्राइवेट बैंकों का कर्ज किसी के अधीन आता है तो उन्होंने कहा कि हमने 63C पढ़ी ही नहीं उसके बारे में अभी उन्हें  नही पता। मनप्रीत का ये जवाब कई सवाल खड़े करता है।

Notification-Sidhu will soon be issued to eliminate truck union

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post