` ट्रैफिक विभाग द्धारा ढांगू रोड नेरोगेज फाटक पर 4 अतिरिक्त कर्मचारी किये गए तैनात

ट्रैफिक विभाग द्धारा ढांगू रोड नेरोगेज फाटक पर 4 अतिरिक्त कर्मचारी किये गए तैनात

Road traffic department Dangu inflated by 4 additional staff have been posted at the gate Nerogej share via Whatsapp

जितेन्द्र शर्मा, पठानकोटः पठानकोट में यातायात समस्या एक विकराल रूप धारण कर चुकी है। जबकि वाहनो के बढने के बावजूद सडकों को उस प्रकार से विकास नहीं हुआ है। जिससे टै्रफिक विभाग के लिए भी यह समस्या सिरदर्द बनी हुई है। विभाग द्वारा आए दिन नये नये उपाय कर इसे दुरस्त करने के लिए कार्य किया जाता है। इसी के तहत आज ढागू रोड पर बंद होने वाले नेरोगेज फाटक पर बनने वाली यातायात समस्या से निजाद दिलाने के लिए अतिरिक्त टै्रफिक कर्मचारियों केा तैनात किया गया है। ढांगू रोड पर नेरोजेज रेलवे फाटक खुलने के बाद उत्पन होने वाली ट्रैफिक समस्या का निरिक्षण करते हुए ट्रैफिक प्रभारी रजिंद्र कुमार ने कहा कि देखने में आया है कि रेलवे फाटक बंद होने के बाद ढांगू रोड, काली माता मंदिर रोड, प्रीत नगर फाटक व भदरोया रोड को जाते मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे सबसे विकट स्थिति ढांगू रोड स्थित नेरोगेज फाटक के पास बनती है क्योंकि यह सबसे व्यस्तम मार्ग हैं। उन्होंने कहा कि इसी समस्या को देखते हुए यहां 4 अतिरिक्त कर्मचारियेां को तैनात किया गया है। उन्हेांने कहा कि इसके साथ ही देखा गया है कि जब फाटक खुलता है तो पहले निकलने के प्रयास में वाहन चालकों द्वारा गलत दिशा में वाहन घुसेड दिये जाते हैँ जिससे जाम की स्थ्ािित पैदा हो जाती है और यह जाम खुलने में घंटों लग जाते र्हैं तथा लंबी वाहनों की लाइनें लग जाती है। दिन में करीब 14 बार यह फाटक बद होता हेै जिससे पूरा दिन जाम लगा रहता है। टै्रफिक प्रभारी रजिन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक विभाग द्वारा यह मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक गलत दिशा से जाता हुआ पाया गया तो उसका मौके पर ही चालान काटा जाएगा।

Road traffic department Dangu inflated by 4 additional staff have been posted at the gate Nerogej

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post