` डाइट में इन अाहारों को शामिल कर मिल सकता है अधिक पसीने से राहत

डाइट में इन अाहारों को शामिल कर मिल सकता है अधिक पसीने से राहत

Diet can be found by adding these ingredients to more sweat relief share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधरः
पसीना आना हमारे स्वास्थ के लिए जरुरी है क्योंकि जब हम कोई काम करते है तो 'बॉडी' में से गर्मी निकलती हैं जिसे संतुलित रखने के लिए शरीर में से पसीना निकलता है। कुछ लोगों के शरीर में ताप ज्यादा होने की वजह से ज्यादा पसीना आता है। अगर आप भी गर्मियों में ज्यादा पसीने से परेशान हैं तो अपनी 'डाइट' में इन आहारों को शामिल करना शुरू कर दें।
1. ग्रीन टी
ग्रीन टी वजन तो कम करती ही है और साथ ही शरीर के नर्वस सिस्टम को शांत रखती है, जिससे पसीना कम आता है। इसकी परेशानी को दूर रखने के लिए वर्कआउट से पहले ग्रीन टी पीनी चाहिए।
2. नारियल पानी
नारियल पानी पीते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती। नारियल पानी में 'एंटीऑक्सीडेंट्स', 'अमीनो-एसिड', विटामिन सी होता है जो पसीने से निकले पानी की कमी को पूरा करता है।
3. नींबू पानी
गर्मी में नींबू पानी पीना बहुत फायदेमंद है। इसमें 'विटामिन्स' और 'मिनरलस' होते है।जो पानी की कमी को दूर करते है और पसीना आने से रोकते है।
4. ठंडी लस्सी
इसमें कैल्शियम और पोटेशियम ज्यादा होता है जो शरीर के तापमान को संतुलित रखता है और पसीने की कमी को दूर करता है।
5. आमरस
इसमें 'विटामिन्स' और 'मिनरल्स' होता है जो खून की कमी को पूरा करता है और थकान को दूर करता है।जिससे ज्यादा पसीना नहीं आता।
6.पुदीने का शरबत
गर्मी में पुदीना बेहद फायदेमंद रहता है। इसे पीने से 'बॉडी' का 'टेम्परेचर' ठंडा होता है।
7. ठंडा दूध
ठंडे दूध में 'एलेक्‍ट्रोलाइट्स' होते हैं जो शरीर को डिहाइड्रेशन होने से रोकते हैं और 'एनर्जी' को पैदा करते है। यह शरीर को ठंडा रखने का काम भी करता है।
8. 'औरंज' जूस
इसमें कैल्शियम और विटामिन्स होते है जो पसीना आना कम करते है और 'स्किन' को भी तरो-ताजा करता है।
9. संतुलित आहार

संतुलित आहार पसीने को कम करता है। सब्जियों में पानी और कैल्शियम होने के कारण पसीना नहीं आता है और शरीर में नमी बनी रहती है।
10. तरबूज
यह पानी की कमी को पूरा करता है और शरीर को 'हाइड्रेट' रखता है, जिससे पसीना नहीं आता।

Diet can be found by adding these ingredients to more sweat relief

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post