` डिजिटल भुगतान की शिकायतों के लिए सरकार जारी करेगी टोल फ्री नंबर

डिजिटल भुगतान की शिकायतों के लिए सरकार जारी करेगी टोल फ्री नंबर

Government will issue toll free number for digital payment complaints share via Whatsapp

-हेल्पलाइन 14442 शुरू करने पर काम कर रही है सरकार
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली:
डिजिटल भुगतान से संबंधित ग्राहकों की शिकायत निपटारे के लिए सरकार एक टोल फ्री हेल्पलाइन 14442 शुरू करने पर काम कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलैक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीासीआई) मिलकर एक साझा हेल्पनलाइन नंबर 14442 शुरू करने पर काम कर रहे हैं। यह सभी मोबाइल वॉलेट, एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) और भीम के ग्राहकों का एकल मंच होगा जहां वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. सूत्र ने बताया, ‘‘सभी डिजिटल भुगतान ग्राहकों की शिकायत निपटारा के लिए हेल्पलाइन शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग ने एनपीसीआई को 14442 नंबर आवंटित किया है.’’। उल्लेखनीय है कि कालाधन पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत सरकार ने विभिन्न माध्यमों से डिजिटल भुगतान को बढ़ाया है और यह 8,800 प्रतिशत तक बढ़ा है.

Government will issue toll free number for digital payment complaints

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post