` डिप्टी कमिश्नर ने किया फिल्लौर सिविल अस्पताल का दौरा

डिप्टी कमिश्नर ने किया फिल्लौर सिविल अस्पताल का दौरा

Deputy Commissioner visits Phillaur Civil Hospital share via Whatsapp

पीडि़तों से की मुलाकात, फ्री इलाज का किया ऐलान

इंडिया न्यूज सेंटर, फिल्लौर:  डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिंद्र कुमार शर्मा ने आज सिविल अस्पताल फिल्लौर में दस्त से प्रभावित क्षेत्र वार्ड नं. 9 ए व 10 का दौरा किया और पीडि़तों का हालचाल पूछा। और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर शर्मा ने कहा कि फिल्लौर सिविल अस्पताल में दस्त से पीडि़तों को इलाज एवं दवाइयां फ्री दी जाएंगी और उनके इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। फिल्लौर के वार्ड नं. 9 एवं 10 में दस्त के मामले सामने आ रहे थे, जिसका कारण दूषित पानी की सप्लाई बताया जा रहा है। अस्पताल में पीडि़त मरीजों द्वारा डाकटरों की कमी के बारे दी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बीमारी की रोकथाम के लिए डाकटरों एवं अन्य स्टाफों की विशेष टीमों की नियुक्ति के आदेश जारी किए। उन्होंने सिविल सर्जन डा. मनिंद्र कौर मिन्हास को निर्देश दिए कि वह खुद सभी इलाज प्रबंधों की निगरानी करें। इसके अलावा ज्यादा प्रभावित इलाकों में नियुक्त विशेष मैडीकल टीमों की गिनती बढ़ाकर 5 करने के आदेश भी जारी करें। उन्होंने यह भी आदेश दिए कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को उबला हुआ पानी पीने एवं अन्य निवारक कदमों के बारे में जागरूक करें और साथ ही घर-घर जाकर लोगों को कलोरिन की गोलियां बांटें। वहीं जब वाटर सप्लाई विभाग के एकसईन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी के पाईपों में लीकेज होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है, जिसके हल में वाटर सप्लाई विभाग की 11 टीमों की ओर से लगातार काम किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर द्वारा तुरन्त पानी की सप्लाई बंद कर वाटर टैंकों द्वारा लोगों को पीने के लिए पानी मुहैया करवाने के आदेश दिए। वहीं उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों को लीक हुए पाइपों को बदलने संबंधी एस्टीमेट तुरन्त भेजने को कहा ताकि खराब हुई पाईपों को शीघ्र-अतिशीर्घ बदला जा सके। इस अवसर पर फिल्लौर के एस डी एम वरिंदरपाल सिंह बाजवा, सिविल सरजन डा मनिंदर कौर मिनहास और वाटर सप्लाई वि5ााग के अधिकारी 5ाी शामिल थे।

Deputy Commissioner visits Phillaur Civil Hospital

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post