` डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने नौजवानों को डॉ.बी.आर.अबेंडकर की विचारधारा के पहरेदार बनने का किया आह्वाहन

डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने नौजवानों को डॉ.बी.आर.अबेंडकर की विचारधारा के पहरेदार बनने का किया आह्वाहन

• DC AND CP EXHORT YOUTH TO BE THE AMBASSADORS OF THE IDEOLOGY OF DR. BR AMBEDKAR share via Whatsapp

•    DC AND CP EXHORT YOUTH TO BE THE AMBASSADORS OF THE IDEOLOGY OF DR. BR AMBEDKAR

•    DESCRIBE IT AS NEED OF HOUR FOR CARVING A SOCIETY BASED ON IDEALS OF EQUALITY, COMMUNAL HARMONY AND BROTHERHOOD


बराबरता,सांप्रदायिक सदभावना और भ्रातृ भाव प्यार समय की ज़रूरत


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
डिप्टी कमिशनर जालन्धर  वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने नौजवानों को आमंत्रण दिया कि भारत रत्न डा.बी.आर अंबेडकर की विचारधारा जिस में बराबरता, सांप्रदायिक सदभावना और भ्रातृ भाव प्यार वाले समाज के प्रेक्षक बनने का न्योता दिया गया। स्थानीय अंबेडकर भवन में डा.बी.आर.अंबेडकर के प्रिय-निर्वाण दिवस को समर्पित अंबेडकर सेना की तरफ से लगाए गए खूनदान कैंप का उद्घाटन करने के उपरांत डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर जिन के साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह भी मौजूद थे ने कहा कि डा.बी.आर.अंबेडकर की विचारधारा को जिले के हर कोने -कोने में पहुँचाने की ज़रूरत है जिस में नौजवान अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होने कहा कि डा.अंबेडकर जी के सपनों को पूरा करने के लिए नौजवानों को उनके दिखाऐ मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डा.बी.आर.अंबेडकर को यह सच्ची श्रद्धांजली होगी। डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने कहा कि विश्व की सब से बड़े लोकतंत्र का संविधान का नक्षा तैयार करने में बाबा साहिब का योगदान विलक्षण है। दोनों आधिकारियों ने कहा कि बाबा साहिब ने अपनी सारी जि़ंदगी सामाजिक न्याय, बराबरता और दबे कुचले और गरीब लोगों के कल्याण के लिए लगा दी। उन्होने कहा कि बाबा साहिब की तरफ से कमज़ोर लोगों को मज़बूत बनाने के लिए अनेकों पहल कदमियां की जो कि पूरे विश्व में मिसाल हैं। डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने कहा कि डा.बी.आर अंबेडकर पूरे विश्व में एक विलक्षण शखसियत थे। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान बाबा साहिब की मेहनत और दूरदृष्टी सोच के फलस्वरूप अस्तित्व में आया। उन्होने नौजवानों को न्योता दिया कि जात -पात, रंग नसल और सब के लिए न्याय और बराबरता वाला समाज सृजन करने के लिए संयु1त प्रयास किये जाएँ। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी श्री रजिन्दर सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सरबजीत कौर और अन्य भी उपस्थित थे। इस से पहले संस्था के नेता राज कुमार राजू, सुखविन्दर कोटली, जस्सी तल्लण, बलविन्दर बुग्गा, जसविन्दर बल्ल, जसबीर जस्सी, तरलोक वेंडल, राम लाल, महिंद्र मेहड़ू, कीमती लाल और अन्यों की तरफ से आये सखशियतों का स्वागत किया गया।
-----------------

• DC AND CP EXHORT YOUTH TO BE THE AMBASSADORS OF THE IDEOLOGY OF DR. BR AMBEDKAR

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post