` डोकलाम से बिना शर्त सेना हटाने की धमकी दे डाली चीन ने,जारी किया 15 पेज का ब्यान

डोकलाम से बिना शर्त सेना हटाने की धमकी दे डाली चीन ने,जारी किया 15 पेज का ब्यान

China releases 15-page statement on Doklam China threatens to remove unconditional troop from Douglas, issued 15 page statement share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः डोकलाम पर भारत-चीन सेना के बीच गतिरोध तुल पकड़ता बढ़ता जा रहा है। चीन ने एक बार फिर भारत को डोकलाम पर सीधे-सीधे चेतावनी दे डाली है। बुधवार को चीन ने 15 पन्‍नों का एक बयान जारी किया है।  15 पेज के इस बयान में चीन ने धमकी देते हुए कहा है कि भारत बिना किसी शर्त के डोकलाम से अपनी सेना हटाए। इसके अलावा चीन ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डोकलाम मसले पर भारत बेवजह भूटान को एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। चीन ने भारत को नसीहत देते हुए कहा कि डोकलाम भूटान-चीन के बीच का विवाद है और इस मसले को दोनों देशों के बीच रहना चाहिए। चीन ने कहा कि डोकलाम विवाद में भारत की कोई भूमिका नहीं है भारत बेवजह विवाद कर रहा है। चीन ने अपने बयान में कहा है कि वह अपनी जमीन की सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है और चीन की संप्रभुता को कोई भी देश चुनौती नहीं दे सकता है। वहीं चीन ने यह भी कहा है कि चीनी सेना किसी भी तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

पहले भी धमकी दे चुका है चीन

बता दें कि हाल ही में चीनी सेना ने भारत को एक बार फिर धमकी देते हुए कहा था कि पर्वत को हिलाना आसान है, लेकिन हमें नहीं। वहीं चीनी सरकार के मंत्री ने भी ये बात रखी थी कि भारत जब तक डोकलाम से सेना पीछे नहीं हटाता, इस मसले का कोई हल नहीं निकलेगा। इससे पूर्व अभी हाल ही में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी दो दिवसीय ब्रिक्स समिट यात्रा पर चीन दौरे पर गए थे। ब्रिक्स समिट में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देशों ने हिस्‍सा लिया था।

China releases 15-page statement on Doklam China threatens to remove unconditional troop from Douglas, issued 15 page statement

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post