` डोनाल्ड ट्रंप का ट्रैवल बैन पर अगले हफ्ते आएगा नया ऑर्डर

डोनाल्ड ट्रंप का ट्रैवल बैन पर अगले हफ्ते आएगा नया ऑर्डर

Donald Trump will be next week's new orders on travel ban share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिकी अदालतों ने राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के विवादित ट्रैवल बैन फैसले पर कड़ा रुख अपनाया है लेकिन ट्रंप को पूरा विश्वास है कि कोर्ट में उनकी ही जीत होगी। उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके प्रशासन को अदालती लड़ाई में जीत मिलेगी। ट्रंप ने अगले हफ्ते प्रवासियों की अमेरिका यात्रा के संबंध में नया आदेश जारी करने का संकेत दिया है। अमेरिका की एक फेडरल अपील कोर्ट ने ट्रंप के सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध के फैसले पर एक निचली अदालत की रोक को बरकार रखा था।उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त वाइट हाउस न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, हम अपने देश की सुरक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त कदम बहुत तेजी से उठाएंगे। अगले हफ्ते में आप उन कदमों के बारे में जान जाएंगे। आपको बता दे कि अमेरिका में सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों और शरणार्थियों के आने पर प्रतिबंध वाले डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर संघीय अपील कोर्ट ने रोक लगा दिया है। इससे भड़के ट्रंप ने जजों को ही कोर्ट में देख लेने की बात कही थी। ट्रंप प्रशासन की ओर से अपील कोर्ट में याचिका दाखिल कर ट्रैवेल बैन के फैसले पर निचली अदालत की लगाई रोक को जल्द हटाने की मांग की थी। उनकी याचिका पर तीन जजों के एक पैनल ने सुनवाई की और तीनों ने ही एकमत से डोनाल्ड ट्रंप के आदेश को आसंवैधानिक करार दिया। कोर्ट ऑफ अपील्स ने अपने फैसले में कहा, हमारा मानना है कि सरकार ने यह साबित नहीं किया कि इसकी अपील में दम है और न ही यह साबित किया है कि रोक नहीं हटाने से बड़ा नुकसान होगा।

Donald Trump will be next week's new orders on travel ban

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post