` ड्रग तस्करों की नींद हराम करने वाले कुत्ते से परेशान तस्करों ने क्यों की 50 लाख के इनाम की घोषणा

ड्रग तस्करों की नींद हराम करने वाले कुत्ते से परेशान तस्करों ने क्यों की 50 लाख के इनाम की घोषणा

The smugglers annoyed with dog announces reward of 50 lakhs share via Whatsapp

The smugglers annoyed with dog announces reward of 50 lakhs

तस्करों का दो साल में पकड़वा चुका है 68 करोड़ की ड्रग

245 अपराधियों को भेज चुका जेल में

तस्करों ने रखा 50 लाख का ईनाम,

 न्यूज डेस्कः
दुनिया भर में कोलंबिया ऐसा देश है जो ड्रग तस्करी के लिए जाना जाता है। यहां सालों से ड्रग तस्कर अपना कारोबार जमाए बैठे हैं लेकिन सोंब्रा नाम के एक कुत्ते ने तस्करों का जीना मुश्किल कर दिया है। आपको बता दें कि इस कुत्ते ने 2 साल में करीब 68 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़वाने में मदद की है। इस खास कुत्ते से परेशान तस्करों ने उसके ऊपर 50 लाख रुपये का इनाम रखा है।  हैरानी की बात तो यह है कि कोलंबिया की पुलिस ने खुद इस कुत्ते के बारे में ट्वीट कर लोगों को इस बात की जानकारी दी है। जर्मन शेफर्ड सोंब्रा पिछले 2 साल से कोलंबिया के पुलिस विभाग में काम करता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कुत्ते की मदद से पुलिस ने 245 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सोंब्रा की ड्यूटी दो बड़े एयरपोर्ट पर लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार सोंब्रा ने मार्च 2016 पहला केस सुलझाया था। तब उस कुत्ते ने सूंघने की स्पेशल क्षमता की वजह से केले के बॉक्स में छिपाकर रखे गए 2958 किलो कोकीन को जब्त कराया था। यह बॉक्स बेल्जियम तस्करी किया जा रहा था। इसके बाद मई 2017 में सोंब्रा ने बेल्जियम भेजे जा रहे 1.1 टन कोकीन को जब्त कराया था। इसके बाद 5.3 टन कोकीन भी पकड़ाया गया था। सोंब्रा बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता है। इसके साथ 2 खास गनमैन भी रहते हैं। एयरपोर्ट पर पीक आवर्स में करीब 6 घंटे के लिए कुत्ते को ड्यूटी पर रखा जाता है। कुत्ते के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी बताते हैं कि यह अन्य कुत्तों से काफी तेज है। कुत्ते की उम्र करीब 6 साल है। वह कोलंबिया में काफी मशहूर है।

The smugglers annoyed with dog announces reward of 50 lakhs

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post