` तीन महीने से सिंधू ने मोबाइल फोन को छुआ तक नहीं

तीन महीने से सिंधू ने मोबाइल फोन को छुआ तक नहीं

rio olympic share via Whatsapp
रियो डि जेनेरियो : भारतीय पहलवान साक्षी मलिक के बाद बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने इतिहास रच दिया। रियो ओलंपिक में उसने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे भारतवासियों के चेहरे पर खुशी ला दी। सिंधू ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिंधू ने बहुत मेहनत की। मेहनत के साथ कड़े अनुशासन के दौर के बीच में से भी सिंधू को गुजरना पड़ा। कड़े अनुशासन का दौर यह है कि सिंधू के पास तीन महीने से मोबाइल फोन नहीं है। अब सिंधू ने मेडल जीत लिया है इसलिए वे सिंधू को उसका फोन वापस कर देंगे। 12-13 दिन से तो सिंधू को उसका फेवरेट मीठा दही खाने से भी मना कर दिया था। आइसक्रीम खाने से भी रोक दिया गया लेकिन अब वे आइसक्रीम खा सकती हैं। कोच गोपीचंद का कहना है कि उनकी ख्वाहिश थी कि भारत का झंडा ऊपर जाए और हमारा राष्ट्रगान बजे। सिंधू ने ये कर दिखाया।
rio olympic

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post