` थाइलैंड में बाढ़ का कहर, 14 की मौत

थाइलैंड में बाढ़ का कहर, 14 की मौत

flood in thailand, 14 people dead share via Whatsapp

बैंकाक: दक्षिणी थाइलैंड मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चपेट में आ चुका है। इस प्राकृतिक आपदा से 14 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने कहा है कि प्रशासन ने यहां के ज्यादातर हिस्सों को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया है। दक्षिणी थाईलैंड के मध्य हिस्सों के साथ-साथ पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्थान क्रबी और कोह समुई द्वीप पर पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश की वजह से कुछ विमान और नौका सेवाएं प्रभावित हुईं। बारिश से 88 जिलों के 5,82,343 लोग प्रभावित हुए। रेलवे पटरियों पर पानी भरने के कारण दक्षिण के नखोन सी थम्मारात प्रांत में रेल सेवाएं रोक दी गईं। देश में साल के इस समय भारी बारिश होना असामान्य है।

flood in thailand, 14 people dead

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post