` दिल्ली कूच रद्द, मलिक आज करेंगे जाटों से बात

दिल्ली कूच रद्द, मलिक आज करेंगे जाटों से बात

Malik will talk to Jats today, cancellation of Delhi visit share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः बीते दिनों मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल और जाट नेताओं के बीच वार्ता में समझौता हो गया। दिल्‍ली स्थित हरियाणा भवन में हुई वार्ता में सीएम ने जाटों की मांगों को मान लिया। इसके बाद जाट नेताओं ने आंदोलनकारियों के दिल्‍ली कूच को टालने का एलान किया। समझौता होने के बाद यशपाल मलिक आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे जाटों को दिल्ली बैठक में मांगों को लेकर बनी सहमति के बारे में जानकारी देंगे।
26 मार्च के बाद उठाए जाएंगे धरने:मलिकसमझौते के बाद मलिक ने कहा, हमने सरकार से अपनी मांगों पर समझौता हो जाने के बाद दिल्‍ली कूच का कार्यक्रम स्‍थगित कर दिया है। अब जाट आंदोलनकारी दिल्‍ली नहीं आएंगे। उन्‍होंने कहा, हम हरियाणा में जाट आंदोलन के बारे में फैसला 26 मार्च को जाट संघर्ष समिति की कार्यकारिणी की बैठक में लेंगे। मलिक ने कहा कि 20 मार्च को कुछ धरने जारी रहेंगे लेकिन 26 मार्च के बाद सभी धरने उठा लिए जाएंगे। हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी।

Malik will talk to Jats today, cancellation of Delhi visit

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post