` दिल्ली में मैकडॉनल्डस के 43 रेस्तरां बंद

दिल्ली में मैकडॉनल्डस के 43 रेस्तरां बंद

McDonald's 43 restaurants closed in Delhi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: मैकडॉनल्डस के लाइसेंस की अवधि समाप्त होने की वजह से मशहूर फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स के राजधानी दिल्ली में 55 में से 43 रेस्तरां गुरुवार को बंद कर दिए गए। हालांकि मीडिया में इसकी वजह कुछ और ही बताई जा रही है। बताया जाता है कि मैकडॉनल्ड्स और उसके भारतीय सांझेदार के बीच हुए विवाद के कारण यह फैसला लिया गया है। कनॉट प्लाजा रेस्‍टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और मैकडॉनल्ड्स के बीच भारत में रेस्तरां संचालन के लिए 50-50 फीसदी की सांझेदारी है। दिल्ली के रेस्तरां को बंद करने का फैसला बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया और इसकी सूचना मीडिया को दे दी गई है। सीपीआरएल के पूर्व प्रबंध निदेशक विक्रम बक्शी ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन 43 रेस्तरां का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमआईपीएल) के प्रवक्ता बैरी सुम ने कहा कि सीपीआरएल (संयुक्त उद्यम) बोर्ड आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है। जब तक लाइसेंस नहीं मिल जाते हैं तब तक सीपीआरएल अस्थाई रूप से प्रभावित रेस्तरां के संचालन को निलंबित कर रहा है। बोर्ड के इस फैसले से करीब 1700 कर्मचारियों को नौकरी पर खतरे का साया मंडरा रहा है। हालांकि बोर्ड का कहना है कि कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित है, उन्हें जल्द ही कहीं और स्थापित किया जाएगा।  

McDonald's 43 restaurants closed in Delhi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post